बरेली में विदेशी डॉगी की मौत पर क्यों चले लात-घूसे और बेल्ट?

द लीडर हिंदी: बरेली में एक विदेशी नस्ल के डॉगी की मौत पर जमकर हंगामा बरपा. कोतवाली से चंद कदम दूर स्थित मेडिकल स्टोर पर मारपीट हो गई. जमकर लात-घूसे और बेल्टें चलीं. इससे रोड पर खलबली मच गई. सूचना पर चीता पुलिस भी पहुंच गई. मामला कोतवाली तक पहुंच गया है और मामले में एफअाईआर भी दर्ज हो गई है. पहले आपको दिखाते हैं कि मेडिकल स्टोर के बाहर किस तरह हंगामा हुआ. फिर आपको बताएंगे कि पूरा मामला क्या है.

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मंगलम बूट हाउस के मालिक विष्णु गुप्ता ने दो महीने पहले पुडल ब्रीड का एक विदेशी डॉगी 50 हजार रुपये में खरीदा था. उन्होंने बीती 17 मार्च को कोतवाली के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर डॉगी को वैक्सीन लगवाई. उनका आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने अपने कंपाडर से एक्सपायरी डेट की वैक्सीन लगवा दी. जिससे डॉगी की तबीयत बिगड़ गई. उनका कहना है कि जब उन्होंने दूसरी जगह डॉगी को दिखाया तो पता चला कि गलत वैक्सीन की वजह से ऐसा हुआ है. सोमवार को डॉगी की मौत के बाद जब विष्णु गुप्ता शिकायत करने मेडिकल स्टोर पहुंचे तो वहां मौजूद मेडिकल संचालक की पत्नी से उनकी तीखी बहस हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. रोड पर जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चले. चूंकि, मेडिकल स्टोर कोतवाली के पास है इसलिए थोड़ी ही देर में चीता पुलिस पहुंच गई. तब डॉगी की मौत का मामला कोतवाली तक पहुंच गया. विष्णु गुप्ता ने मेडिकल संचालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।