बरेली में आख़िर क्यों घेर लिया गया आधी रात में डीएम आवास

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में प्रशासन के लिए एक नई समस्या खड़ी हो गई है. दिन और फिर रात-रातभर बिजली नहीं आने से परेशान बाशिंदे अब प्रशासनिक अफसरों को जगा रहे हैं. आधी रात में कलेक्ट्रेट के पास स्थित डीएम रविंद्र कुमार की कोठी पर नारे गूंजने लगे. विद्युत विभाग के खिलाफ़ ग़ुस्सा निकाला जाने लगा. डीएम की कोठी पर तैनात सुरक्षाकर्मी एलर्ट हो गए. हंगामा कर रहे लोगों से बात की. समझाने का प्रयास किया लेकिन वो एक्सईएन बिजली को बुलाने पर अड़ गए. एक्सईन तो नहीं आए, थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई. बाशिंदे फिर भी नहीं माने. तब फोन करके एक्सईएन को जगाया गया.

पुलिस के सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने पर वो आ गए. तब लोगों ने उन्हें देखकर ग़ुस्सा निकाला. बहुत कुछ डाला. एक्सईएन ने आश्वस्त किया कि समस्या का समाधान होगा. सुबह 11 बजे कार्यालय में रखने के लिए भी बुलाया. फिलहाल बांशिदे मान गए गए लेकिन ख़राब आपूर्ति का मामला प्रशासन के लिए चुनौती बनता दिख रहा है. पसीना-पसीना कर देने वाली इस गर्मी में बिजली के बग़ैर रहना मुश्किल हो रहा है, शहर से लेकर देहात तक शिड्युल और आपूर्ति के दावे धराशाई हो गए हैं. शहर में लोग ज़्यादा परेशान हैं. सुभाषगनर के बाशिदों के ग़ुस्से का अहसास शुक्रवार को तड़के ही हो गया था.

जब बिजलीघर में कीर्तन करके अनोखे अंदाज़ में बिजली पूरी रात नहीं आने का विरोध दर्ज कराया गया था. द लीडर हिंदी ने लोगों से बात करके प्रशासन और विद्युत विभाग के अफसरों को आगाह भी किया था लेकिन आपूर्ति में फिर भी सुधार नहीं हुआ, तब नौबत रात में डीएम के आवास का घेराव करने तक पहुंच गई. देखिए भीड़ किस तरह नाराज़गी जता रही है.https://theleaderhindi.com/the-heat-started-to-torture-in-such-a-way-that-children-and-teachers-fainted-in-bareilly/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…