बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

0
2

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें तलाशते हुए उनका भतीजा और बेटा जंगल में एक गड्ढे के पास पहुंचे. वहां उनकी चप्पल दिखीं और बाद में एक गड्ढे से पत्तों में ढका शव बरामद हो गया.

उनका नाम द्वारिका प्रसाद है. उन्हें नबीनगर में अपने घर से दूर रहते हुए 30 साल हो गए थे. अब उन्हें किसने और क्यों मारा है. वजह साफ नहीं हो सकी है. बक़ौल उनके बेटे सत्यपाल की ज़ुबानी शरीर पर चोटों के निशान भी नहीं बने थे. न पिताजी की किसी से कोई रंजिश थी.

पुलिस के सामने भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि एमईएस के रिटायर्ड माली को अगर क़त्ल किया गया है तो ऐसा करने वाले का मक़सद क्या है. मामला परिवार के बीच का है या फिर बाहर का. ख़ैर मौक़े पर पहुंचकर कैंट इंस्पेक्टर के साथ सीओ फ़र्स्ट पंकज श्रीवास्तव ने भी तफ़्तीश की है.

फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था लेकिन पुलिस को फिलहाल क़ातिल तक पहुंचने के लिए मौक़ा-ए-वारदात से कोई क्लू नहीं मिला है. शव पोस्टमॉर्टम हाउस आ गया है. रिपोर्ट का इंतज़ार हो रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह साफ़ होगी.https://theleaderhindi.com/in-delhi-a-fearless-criminal-crushed-a-policeman-with-a-car-then-dragged-him-for-10-meters-died/