प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर क्यों ट्रेंड कर रहा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

द लीडर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71 साल के हो गए हैं. शुक्रवार यानी आज उनका जन्मदिन है. देश-दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां उन्हें बर्थ-डे विश कर रही हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम को बधाई दी है. दूसरी तरफ युवा कांग्रेस पीएम के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना रही है. बर्थ-डे और बेरोजगारी दिवस दोनों ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. (Pm Modi Unemployment Day)

ट्वीटर पर सवाल पूछे जा रहे हैं कि हर साल 2 करोड़ नौकरियों का जो वादा किया था. उसे कब पूरा होगा. पूर्व आइपीएस अब्दुर्रहमान लिखते हैं, कि सात साल में 14 करोड़ नौकरियां मिलनी थीं. लेकिन इस बीच लाखों लोग अपनी नौकरियां गवा बैठे हैं.

दरअसल, मोदी सरकार बेरोजगारी दूर करने का दम भरकर सत्ता में आई थी. लेकिन नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी और बढ़ गई है. इस अंतराल में लाखों लोग नौकरियों से निकाले जा चुके हैं.

इस साल अगस्त, 2021 तक शहरी बेरोजगारी दर 1.5 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ 9.78 फीसदी रही है. जबकि जुलाई में शहरी बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी थी. इसी तरह ग्रामीण बेरोजगारी दर भी अगस्त में 1.3 फीसदी बढ़कर 7.64 फीसदी हो गई, जो जुलाई में 6.34 फीसदी थी. Pm Modi Unemployment Day

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने कहा, देश में बेरोजगारी का पिछले 50 साल का रिकार्ड टूट चुका है. मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर झूठ बोलते हुए 7 साल निकाल दिए. सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता पर मंहगाई और बेरोजगारी का डबल बोझ पड़ रहा है.

पंजाब यूथ कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा-क्या से क्या दिन आ गए देश में. जिन युवाओं ने जीवन की प्रगति के अवसर मनाने थे. वो युवा पीढ़ी आज देश में बेरोज़गारी दिवस मनाने जा रही है.

सोनू सूद फैन्स ने ट्वीट किया-किसान देश की आत्मा हैं और युवा देश की शान. एक कृषि बिल से हैरान, दूसरा बेरोजगारी से परेशान.

ट्वीटर पर बेरोजगारी को लेकर तमाम तरह के मीम्स चल रहे हैं. जिसमें रोजगार के मुद्​दे पर सरकार की आलोचना की जा रही है. Pm Modi Unemployment Day

 

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…