शिवसेना शिंदे गुट की यामिनी जाधव ने मुंबई में क्यों बांटे बुर्के़

0
17

द लीडर हिंदी : जिस राज्य से निकलकर नबी शान में ग़ुस्ताख़ी भरे अल्फ़ाज़ मुल्क और मु्ल्क से बाहर की फ़िज़ा में गूंजे, जहां से मस्जिदों में घुसकर मारने की धमकी आई उसी महाराष्ट्र की मुंबई में मुस्लिम महिलाओं को बुर्क़े बांटे गए हैं. और वो भी भाजपा की सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट की विधायक यामिनी जाधव की तरफ़ से. जब उनसे यह सवाल किया गया कि आपको बुर्क़े बांटने की क्या ज़रुरत थी तो उन्होंने जवाब दिया कि बुर्क़े में नज़ाकत दिखती है.इसके साथ ही उन्होंने कहा- अगर महिलाएं बुर्क़ा पहनना चाहती हैं तो क्यों रोकें.

बता दें मुंबई में एक कार्यक्रम में यामिनी जाधव ने उर्दू को लेकर भी बहुत सी अच्छी बातें कहीं और शेर भी पढ़े. दरअसल यामिनी जाधव लोकसभा का चुनाव लड़ी थीं लेकिन 3 लाख 42 हज़ार वोट हासिल करके भी जीत नहीं पाईं. वो भायखला से विधायक हैं. कहती हैं कैपेंनिंग के लिए कम वक़्त के बाद इतने वोट मिलना मेरे लिए फ़ख़्र की बात है. हारजीत लगी रहती है, मैं लोगों के बीच रहती हूं और रहती रहूंगी. जिसे जो कहना है वो कहता रहे.

हिंदू-मुसलमान के बीच रिश्तों पर भी वो ख़ूब बोलीं. अब ये और बात है कि उनके बुर्क़े बांटने पर शिवसेना उद्धव गुट के संजय राउत ने तंज़ कसते हुए कहा है कि उन्हें अपने 40 विधायकों को भी बुर्क़ा बांट देना चाहिए. इसकी ज़रूरत विधायकों को चुनाव में पड़ेगी. विधानसभा में कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने शिवसेना शिंदे गुट के लिए कहा कि वो और कर ही क्या सकते हैं, बु्र्क़ा पहनेंगे और वोट मांगेंगे. बहरहाल, महाराष्ट्र की राजनीति नये रंग दिखाती रही है और विधानसभा चुनाव से पहले दिखा भी रही है. मु्स्लिम महिलाओं को बुर्क़ा बांटना भी राजनीति का एक रंग ही है.https://theleaderhindi.com/haryana-elections-after-aap-bjps-second-list-released-two-muslim-candidates-also-got-tickets/