बरेली में बसपा के फ़र्ज़ी सिंबल पर सपा ने क्यों की प्रेस कॉन्फ्रेंस ?

0
15

द लीडर हिंदी: बरेली की आंवला सीट पर मतदान से पहले घमासान जारी है. बरेली ज़िले की आंवला लोकसभा सीट पर फ़र्जी सिंबल के विवाद में बसपा हावी होती दिख रही है. समाजवादी पार्टी के खेमे में खलबली मची है. पहले सपा उम्मीदवार नीरज मौर्य पर मुक़दमा हुआ और अब कोतवाली पुलिस ने एक गाड़ी पकड़कर सीज़ की है, जिसे नीरज मौर्य का ड्राईवर चला रहा था. इस पर समाजवादी पार्टी के दिग्गजों को प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी.वही बसपा के आंवला प्रत्याशी सय्यद आबिद अली ने सपा प्रत्याशी की फ़र्जी सिंबल के मामले में मिलीभगत के सबूत पेश किए और जवाब में सपा के प्रदेश महासचिव वीरपाल सिंह यादव की तरफ से उन पर निशाना साधा गया.

बता दें दो दिन पहले बरेली की राजनीति में भूचाल आ गया था, तब जब बहुजन समाजपार्टी के दोनों उम्मीदवारों छोटेलाल गंगवार और आबिद अली का पर्चा दांव पर लग गया. बसपा आंवला का पर्चा तो बचा ले गई लेकिन बरेली में छोटेलाल गंगवार का पर्चा ख़ारिज हो गया. उसके बाद से ही सपा और बसपा आमने-सामने हैं. वार और पलटवार कुछ इस अंदाज़ में चल रहे हैं कि बात निकली है तो बहुत दूर तलक जाएगी.बता दें मुक़दमा दर्ज होने से मुश्किल में सपा के आंवला उम्मीदवार है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-wait-of-about-6-lakh-students-is-over-andhra-pradesh-board-10th-class-results-released-girls-won/