करीब 6 लाख छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

0
24

द लीडर हिंदी: यूपी बोर्ड के बाद अब आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस साल भी आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है.आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा आयुक्त, श्री एस सुरेश कुमार ने आज कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किये. करीब 6 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. ऐसे छात्र जिन्होंने इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड की परीक्षा दी थी. वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.इससे पहले 12 अप्रैल को आंध्र प्रदेश 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी हुए थे.बतादें इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड में 86.69 छात्र सफल हुए. लड़कों का पास प्रतिशत 84.32 % रहा और लड़कियों का पास प्रतिशत 89.17%.

जानें कब हुई थी परीक्षा?
बता दें एपी एसएससी परीक्षा 18 से 30 मार्च के करीब हुई थी. पिछली बार की तुलना में इस साल रिजल्ट जल्दी जारी हो गया.वही लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस साल रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया. बता दें, 2023 में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 6 मई को जारी हुआ था. वहीं पिछले साल कुल 72.26 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट.

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर bse.ap.gov.in पर जाएं.
यहां एक लिंक दिखेगा ‘AP SSC Result 2024’, इस पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा, जिस पर अपना डिटेल डालें और सबमिट बटन दबाएं.
इतना करते ही परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/a-big-upheaval-in-the-politics-of-uttar-pradesh-sp-president-will-not-contest-elections-from-kannauj-seat-he-became-the-candidate/