द लीडर हिंदी : कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान ख़ुर्शीद इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर का चुनाव जीतने के बाद मुंबई पहुंचे. वहीं जहां कंडीडेट बनने के बाद वोट मांगे थे. हमने तब भी उनसे इस्लाम जिमख़ाना में बात की थी. तब सलमान ख़ुर्शीद की मौजूदगी में कहा गया था कि सेंटर RSS के लोगों का ठिकाना बन गया है.
वही कांग्रेस के सीनियर लीडर की द लीडर से ख़ास बातचीत हुई.जिसमे इस सवाल पर अब इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि RSS से जुड़े लोग हार चुके. बात ख़त्म हो गई. हां, अब सेंटर को उसी सिम्त में लेकर जाएंगे, जिसके लिए उसे क़ायम किया गया था. निज़ाम को जम्हूरी बनाएंगे.
इस्लाम के बारे में ग़लतफ़हमियां दूर करने को रिसर्च का काम होगा.इसके साथ ही उन्होंने कहा सेंटर में बदलाव के लिए कई अहम क़दम उठाए जाएंगे. इस दौरान वक़्फ़ क़ानून पर बोलते हुए सलमान ख़ुर्शीद ने कहा- वक़्फ़ क़ानून में बदलाव सीधी दख़्लंदाज़ी नहीं.