आगरा में बाल्टी और बोतल में रिफाइंड लूटकर क्यों ले जाने लगे लोग!

द लीडर हिंदी: आगरा में फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार सवारियों से भरी एक बस, आगे चल रहे रिफाइंड ऑयल से भरे टैंकर से भिड़ गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए, जबकि टक्कर से टैंकर का पिछला हिस्सा फट गया और सड़क पर रिफाइंड बहने लगा। जैसे ही सड़क पर बहता रिफाइंड देखा गया, आसपास के ग्रामीण बाल्टी, ड्रम और बोतल लेकर मौके पर पहुंच गए और लूट मच गई। ग्रामीणों की भीड़ ने टैंकर को घेर लिया और तेल भर-भर कर ले जाने लगे।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब लखनऊ से आगरा की ओर जा रही प्राइवेट बस किमी 34.800 के पास अचानक रिफाइंड टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया और सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

तेल लूटने की मची होड़, पुलिस ने किया खदेड़ा

टैंकर से रिफाइंड निकलते ही लोगों की भीड़ मौके पर टूट पड़ी। आसपास के ग्रामीण प्लास्टिक की बोतलें, बाल्टियां और कनस्तर लेकर पहुंच गए। देखते ही देखते एक मिनी मेला जैसा माहौल बन गया। कुछ लोग बाइक पर ड्रम लादकर रिफाइंड भरते दिखे। सूचना मिलते ही फतेहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ना पड़ा।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे में घायल दोनों यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। टैंकर और बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक ओर जहां सड़क पर खून बहा, वहीं रिफाइंड बहते ही लालच की लहर भी दौड़ गई। हादसा गंभीर था, लेकिन चर्चा तेल लूटने वालों की हरकतों को लेकर ज्यादा हो रही है।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।