राजीवा राणा की पत्नी-बेटी से क्यों नहीं मिले बरेली के SSP

0
16

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में सनसनीखेज़ फ़ायरिंग कांड के बाद गुरुवार को अचानक से बहुत कुछ देखने को मिला. सुबह पांच बुल्डोज़र मुख्य आरोपी राजीव राणा के होटल सिटी स्टार को ज़मींदोज़ करने संजयनगर पहुंच गए. तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. तब राजीव राणा प्रकट हो गया. वो जिसे पुलिस की पांच टीम उत्तराखंड और यूपी के कई ज़िलों में तलाशती घूम रही थीं और हाथ नहीं आ रहा था. सीओ थर्ड अनीता चौहान ने तत्काल ही उसे हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा लिया. जेल जाने से पहले अब वो पुलिस का मेहमान है. उसने यह भी कहा है कि बीजेपी के अंधभक्तों की यही सज़ा है. उसे पुलिस थाने की तरफ लेकर निकली तो उसकी पत्नी और बेटी एसएसपी दफ़्तर पहुंच गई. जहां नवागत एसएसपी अनुराग आर्य ने आज ही चार्ज लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने राजीव राणा की पत्नी और बेटी से मिलने के लिए इन्कार कर दिया.

शायद इसलिए कि राजीव राणा ने जिस तरह प्लॉट पर क़ब्ज़े के लिए फायरिंग की घटना अंजाम दिलाई, वो क़ानून व्यवस्था से खिलवाड़ का खुला सुबूत है. एसएसपी ने चार्ज लेने के बाद साफ कर दिया है कि दबंगई करने वालों के साथ सख़्ती से पेश आया जाएगा.उन्होंने इज़्ज़तनगर थाने के इलाक़े में गुज़रे शनिवार को हुई घटना के लिए और भी बहुत कुछ कहा है.