आखिर क्यों हुई अकासा एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग-पढ़ें

द लीडर हिंदी: देश में इनदिनों लगातार एयरलाइंस में बम की धमकी की खबर मिल रही है. जिसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है. दिल्ली से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइंस फ्लाइट के साथ ही ऐसा कुछ हुआ जिसकी अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग हुई.बता दें दिल्ली से मुंबई जा रहे अकासा एयर के एक विमान के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है. अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया है कि 03 जून, 2024 को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली एयरलाइन की फ्लाइट क्यूपी 1719 के बोर्ड को एक सुरक्षा अलर्ट मिला. विमान में 186 यात्री, 1 शिशु और चालक दल के छह सदस्य समेत कुल 193 लोग सवार थे.

एयरलाइन के अनुसार इसके बाद निर्धारित सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। कैप्टन ने सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और 10:13 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गए. सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. अकासा एयर विमान की लैंडिंग के बाद सभी सेफ्टी और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन और समर्थन कर रहा है.

बता दें कि प्लेन में बम होने की यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अलग-अलग फ्लाइटों में बम होने की खबर मिल चुकी हैं. हाल ही में वाराणसी से नई दिल्ली आने वाले इंडिगो को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला. कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते दिखे. फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई. प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे वॉशरूम में पायलेट को टिशू पेपर मिला था. टिशू पेपर वॉशरूम में कैसे पहुंचा इसकी जांच जारी है.

https://theleaderhindi.com/claudia-sheinbaum-elected-the-first-female-president-of-mexico/.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…