कौन डर रहा है? हम तैयार हैं…15 सेकंड बयान पर ओवैसी का पलटवार

द लीडर हिंदी: देश में इन दिनों चुनावी सीजन चल रहा है. सभी राजनैतिक दलों के नेता विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी कर एक-दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं. इसी बीच बीजेपी की नेता नवनीत रवि राणा के ’15 सेंकड’ वाले एक बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. राणा के बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन्हें 15 सेकंड दे दीजिए, हम भी तो देखें कि क्या करेंगे. दरअसल कुछ साल पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बयान में कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हट गई तो हम तुम्हें बता देंगे.

इस बयान पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने हैदराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 सेकेंड वाला बयान पलटवार किया. नवनीत राणा का कहना है कि अगर 15 सेकेंड के लिए ही पुलिस हटा ली जाए तो छोटे और बड़े को ये पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां को गए.अब इस पर विवाद गहराता जा रहा है. वही बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी जी से कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड का समय दीजिए. आप क्या करेंगे? 15 सेकंड की बजाय एक घंटा ले लीजिए. हम भी देखना चाह रहे हैं कि क्या आपके अंदर कोई इंसानियत बची है.

असदुद्दीन ओवैसी- कौन डर रहा है? हम तैयार हैं…
उन्होंने कहा, ‘कौन डर रहा है? हम तैयार हैं. अगर कोई खुलेआम ऐसा कह रहा है तो ऐसा ही सही. प्रधानमंत्री आपके हैं, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है. आपको कौन रोक रहा है? हमें बताएं कि हमें कहां आना है, हम वहां होंगे. जो करना है कर लेना.

https://theleaderhindi.com/police-and-its-officers-ran-till-midnight-in-bareilly/

2013 में अकबरुद्दीन ओवैसी की हेट स्पीच
बता दें कि AMIM प्रमुख के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने साल 2013 में दी गई एक हेट स्पीच में कहा था कि अगर पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लिया जाए तो हम 25 करोड़ (मुस्लिम) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे. अब बीजेपी नेता नवनीत राणा ने हैदराबाद में जो बयान दिया है, उसे ओवैसी के उस भाषण पर उनका जवाब माना जा रहा है.बता दें कि नवनीत राणा बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने हैदराबाद पहुंची थीं. इसी दौरान उन्होंने ओवैसी भाइयों को खुली चुनौती दी. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण पर पलटवार किया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.