द लीडर : भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. भारत में रोजाना तीन लाख से ज्यादा नए संक्रमित पाए जा रहे हैं वही 3000 से ज्यादा लोगों की रोजाना कोरोना से मौत हो रही है.
इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने भारत में फैल रहे कोरोना के स्ट्रेन को वैश्विक स्तर पर चिंताजनक ( वैरिएंट ऑफ कंसर्न ) घोषित कर दिया है.
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros https://t.co/6SISISeZOT
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 10, 2021
ब्रिटेन , ब्राजील और साउथ अफ्रीका के बाद भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फैल रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को डब्ल्यूएचओ ने वेरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में शामिल कर लिया है.
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, आने वाले समय में दुनिया भर में वैरिएंट ऑफ कंसर्न देखने को मिल सकते हैं इसलिए सभी देशों को संक्रमण रोकने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए.
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि भारत में फैल रहा वैरिएंट B.1.617 काफी संक्रामक है और यह तेजी से फैल सकता है. इसके चलते भारत में नए संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है. वही मृत्युदर भी बढ़ गई है.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख मारिया वैन केरखोव के अनुसार एक लैब स्टडी में सामने आया है कि भारतीय वेरिएंट पर एंटीबॉडी का प्रभाव भी कम होता है मगर सभी वैक्सीन इस वेरिएंट पर असरदार है.
उन्होंने कहा कि स्टडी के डेटा से पता चलता है कि कोरोना की सभी वैक्सीन बीमारी को रोकने और B.1.617 वैरिएंट से संक्रमित लोगों की जान बचाने में कामयाब हैं.
साथ ही कहा कि इस वैरिएंट के फैलने के बाद इलाज भी पहले वाला ही दिया जा रहा है. लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए. जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके.
सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमित मिले. जबकि 3.55 लाख संक्रमित ठीक हुए. 15 दिन बाद नए संक्रमित के आंकड़े में कमी आई है.
भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2.5 लाख के पार पहुँच चुका है. 12 मार्च 2020 को भारत में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई थी. भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई है यह कुल मौतों का करीब 30.82 फीसदी है. मौत के आंकड़ों में दिल्ली 7.86 फीसद , कर्नाटक 7.63 प्रतिशत , उत्तर प्रदेश 6.28 फीसद और तमिलनाडु 6.36 प्रतिशत का हिस्सेदार है.