किसने किया अमरावती सेंट्रल जेल में धमाका, चल रही जांच

द लीडर हिंदी : महाराष्ट्र के अमरावती में सनसनीखेज़ घटना सामने आई है. सेंट्रल जेल में एक के बाद एक दो धमाके हुए, जिससे खलबली मच गई. बंदी और अफसर घबरा गए. अमरावती के सीपी-डीसीपी और बम निरोधक दस्ते के साथ जेल पहुंच गए. धमाके रात में बैरक नंबर छह और सात के बाहर हुए थे. घटना की जांच के लिए फौरन ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. पता किया जा रहा है कि धमाकों के पीछे क्या मक़सद था और यह किसने किए हैं. अभी तक बस इतना साफ हुआ है कि बॉल बम को हाईवे पर पुलिया से जेल के अंदर फेंका गया है. यह वैसे ही बॉल है, जैसी गांजा फेंकने के लिए इस्तेमाल की जाती रही है.

फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है कि विस्फोटक में किस चीज़ का इस्तेमाल हुआ है. अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी का कहना कि शुरुआती जांच में पता चला है कि प्लॉस्टिक की बॉल के माध्यम से पटाखा या बम पड़ोस के हाईवे की पुलिया के ऊपर से फेंका गया है. फेंकने वाला शख्स कौन है और इसके पीछे का कारण क्या है. जांच चल रही है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…