केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, तो बीजेपी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया ……

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिनों जमानत पर जेल से बाहर आ गए है तब से लेकर सत्ता पक्ष के लोगों की तरफ से एक आवाज उठी वो ये थी कि अरविन्द केजरीवाल इस्तीफा दे… वही अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं, जब तक जनता मुझे चुनकर दोबारा नहीं चुनती, तब तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.’ केजरीवाल के इस्तीफा देने के ऐलान के बाद बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के कई नेताओं ने उन पर जमकर निशाना साधा. अब बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने उनके इस्तीफे पर बयान दिया और आप के साथ-साथ पूरे ‘INDIA’ गठबंधन को निशाने पर लिया,,,,,,

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस गठबंधन में कंफ्यूजन और विभाजन है. केजरीवाल ने जब से इस्तीफे का ऐलान किया तब से सियासत में घमासान मची हुई है… वही शहजाद ने आगे कहा इसका कोई मिशन या विजन नहीं है. इसलिए एक तरफ कांग्रेस कह रही है कि अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा एक नाटक है, वही अन्य नेताओं ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को भ्रष्ट बताया है, और वहीं गठबंधन ‘INDIA’ सहयोगी फारूक अब्दुल्ला इस कदम का जश्न मना रहे हैं. इसके साथ ही शहजाद पूनेवाला ने आगे कहा कि तमाम बंदिशों के बाद भी सीएम जेल के अंदर रहे, फाइलों पर दस्तख्त नहीं कर सकते, दफ्तर नहीं जा सकते थे फिर भी सीएम पद पर रहे. शहजाद ने आगे कहा कि आप इस बयान के बाद खुद के नेता की तारीफ करते नहीं थक रहे है. लेकिन इनके नेता 150 दिन कहा थे क्यों 150 दिन ये मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिए?

इससे पहले बीजेपी के कई नेताओं ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का PR स्टंट है. वो दिल्ली की जनता को बेवकूफ समझते है, वो समझ चुके है कि जनता के बीच उनकी छवि बिगड़ गयी है… जनता जान चुकी है कि केजरीवाल ईमानदार नेता नहीं बल्कि भ्रष्टाचारी नेता है..

SM Zaidi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…