ये कैसी लापरवाही: बिहार में एक सप्ताह में लगातार तीसरा बार गिरा निर्माणाधीन पुल, जिला प्रसाशन में हड़कंप

0
27

द लीडर हिंदी: बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. ये सिलसिला लगातार जारी है.पहले अररिया फिर सिवान और अब मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया है.बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) में रविवार को एक छोटा निर्माणाधीन पुल गिर गया.अधिकारियों ने बताया कि बिहार में पिछले एक सप्ताह में पुल गिरने का ये तीसरा मामला है.अधिकारियों के मुताबिक़ मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि घोड़ासहन ब्लॉक एक नहर के ऊपर ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) 16 मीटर लंबा ब्रिज बना रहा था.

यह पुल आमवा गांव को ब्लॉक के दूसरे क्षेत्र से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था. इसे डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा था.बीते 4 जून को भी बिहार के खगड़िया में गंगा पर बने पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया था.यह घटना कैमरे में भी क़ैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.यह पुल क़रीब 1717 करोड़ की लागत से भागलपुर ज़िले के सुल्तानगंज और खगड़िया ज़िले के अगुवानी के बीच बन रहा था.बता दें ये पुल घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क पर बन रहा था. पुल की लंबाई लगभग 75 फीट है. निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद जिला प्रसाशन में हड़कंप मचा हुआ है.https://theleaderhindi.com/after-prajwal-revanna-brother-suraj-revanna-arrested-accused-of-having-homosexual-relations/