संभल में ऐसा क्या हुआ कि बिगड़ गए अखिलेश यादव

द लीडर हिंदी: तीसरे चरण में लोकसभा की 93 सीटों पर वोट डाले गए. इनमें 10 सीट यूपी की थीं. मतदान के दौरान संभल के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ख़ूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें पुलिस बूथ से मतदाताओं को बाहर करती और डंडे मारती देखी जा रही है. इसे लेकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क की एएसपी श्रीशचंद की तीखी नोंकझोंक भी हुई थी. यूपी में सबसे ज़्यादा मतदान भी संभल में 62.81 फीसद हुआ है. पुलिस के रवैये को लेकर अखिलेश यादव ने सख़्त अल्फ़ाज़ में नाराज़गी जाहिर की है. एक्स पर ड्वीट करके आयोग से संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई पर ज़ोर दिया है.

बता दें संभल में कल तीसरे चरण के चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क की पुलिस से झड़प की घटना सामने आई थी. बर्क का आरोप है कि पुलिस ने बीएलओ के बस्ते छीने, ताकि वोट परसेंट न बढ़े. मुस्लिम वोटरों से बूथों पर पुलिस अभद्रता कर रही है. पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता फिरोज खान को हिरासत में लेने की कोशिश की गई थी.

वही विधानसभा असमौली के ओवरी गांव में पुलिस ने लाठीचार्ज कर पोलिंग स्टेशन से लोगों को खदेड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सम्भल लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों पर पुलिस पर लाठीचार्ज करने, वोटर्स से मारपीट करने और चुनाव प्रभावित करने के आरोप लग रहे थे.इस घटना की सूचना मिलने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नराजगी जताते हुए अपने पार्टी के अधिकृत एक्स प्लेटफार्म से वीडियो व संभल की घटना को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि संभल लोकस

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.