हरियाणा में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन ये क्या बोल गए केंद्रीय गृह मंत्री, हो सकती है तकरार

द लीडर हिंदी : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरक्षण के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुसलमानों को आरक्षण देने का मुद्दा उठाया. गृह मंत्री ने कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा से पिछड़ा वर्ग की विरोधी रही है. ओबीसी की विरोधी रही है. 1980 में इंदिरा गांधी जी ने मंडल कमीशन को ठंडे बस्ते में डाला.” कर्नाटक में मुस्लिम रिज़र्वेशन के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा, “कर्नाटक में पिछड़े वर्ग का रिज़र्वेशन छीन कर मुसलमानों को देने का कार्य किया गया. अगर ये हरियाणा में आएंगे तो यहां भी यही करेंगे.

हम हरियाणा में मुस्लिम रिज़र्वेशन नहीं होने देंगे.” हरियणा सरकार के लिए कई फ़ैसलों की तारीफ़ करते हुए गृह मंत्री बोले, “नायब सिंह जी की कैबिनेट ने तीन फ़ैसले किए हैं. सबसे पहला फ़ैसला क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ा कर 8 लाख करने का निर्णय नायब सिंह सैनी की सरकार ने किया है. 8 लाख को गिनने में तन्ख्वाह भी नहीं गिनी जाएगी और कृषि की आय भी नहीं गिनी जाएगी. अब हर बच्चे को ओबीसी का फायदा मिलेगा. ” शाह ने कहा कि अब तक पंचायत में जो रिज़र्वेशन था उसको भी बदलने का फ़ैसला किया गया है. पंचायत में 8 प्रतिशत रिजर्वेशन ग्रुप ए के लिए था उसके साथ 5 प्रतिशत रिजर्वेशन ग्रुप बी के लिए भी आज से शुरू हो जाएगा. म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में भी ग्रुप बी के लिए 5 प्रतिशत रिज़र्वेशन शुरू होगा.

यहीं नहीं शाह ने पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग का विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, 1957 में OBC रिजर्वेशन के लिए काका कालेलकर कमीशन बना, लेकिन कांग्रेस ने कई सालों तक इसे लागू नहीं किया. “1980 में इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन को ठंडे बस्ते में डाल दिया था और जब 1990 में इसे लागू किया गया था, तब संसद में राजीव गांधी ने 2 घंटे 43 मिनट के अपने भाषण में OBC के रिजर्वेशन का विरोध किया.”

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…