अमेरिका में BJP और RSS के लिए ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी, जो भड़क गए गिरिराज सिंह

द लीडर हिंदी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक़्त अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला अमेरिकी दौरा है.इस दौरान राहुल गांधी ने वहां के टेक्सास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने अमेरिका से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और BJP पर निशाना साधते हुए कहा है कि RSS ऐसा मानती है कि भारत में सिर्फ एक विचार है, जबकि उनका मानना है कि भारत में बहुत सारे विचार हैं.यहीं नहीं कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सभी लोगों को सपने देखने की आजादी होनी चाहिए. उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि यही लड़ाई है और ये लड़ाई चुनाव में तब और स्पष्ट हो गई जब भारत के लाखों लोगों ने स्पष्ट रूप से समझ लिया कि भारत के प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं.चुनाव में भारत के लाखों लोगों को साफ तौर से पता चला कि प्रधानमंत्री संविधान पर हमला कर रहे थे. मैं जो बाते कर रहा हूं वह संविधान में है. राज्यों का संघ, भाषा का सम्मान, धर्म का सम्मान.’बतादें राहुल गांधी ने टेक्सास में भारतीय समयानुसार नौ सितंबर की सुबह दो कार्यक्रमों में शिरकत की.

राहुल ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाक़ात की और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के एक कार्यक्रम में अपनी बातें रखीं.आरएसएस पर राहुल गांधी ने कहा, ”आरएसएस मानता है कि भारत ‘एक विचार’ है, जबकि हम मानते हैं कि भारत ‘कई विचारों’ से बना है. हम अमेरिका की तरह मानते हैं कि हर किसी को सपने देखने का अधिकार है, सबको भागीदारी का मौक़ा मिलना चाहिए और यही लड़ाई है.”राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने कहा, ”अगर संभव हो तो ये अपनी दादी से जाकर पूछ लें कि सन 1971 में पाकिस्तान के साथ लड़ाई में आरएसएस की क्या भूमिका रही थी?” गिरिराज सिंह ने कहा, “आरएसएस को जानने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे.

कोई देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता. जो विदेशों में जाकर देश की निंदा करे वो आरएसएस को नहीं जान सकता. लगता है कि राहुल गांधी भारत को बदनाम करने के लिए ही विदेश जानते हैं.” उन्होंने कहा, “मैं बार-बार कह रहा हूं कि राहुल गांधी इस जन्म में आरएसएस को नहीं समझ पाएंगे, क्योंकि यह संगठन भारतीय संस्कार और संस्कृति से पैदा हुआ है.”https://theleaderhindi.com/stones-were-pelted-at-ganesh-pandal-by-children-in-surat-gujarat-home-minister-reacted-to-the-incident/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…