कोहली और रोहित शर्मा के सवाल पर क्या बोल गए गौतम गंभीर-पढ़ें

द लीडर हिंदी : भारत के श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के रवाना होने से ठीक पहले गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बड़ी टिप्पणी की है.जो चर्चा का विषय बन गई. दरअसल नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के वनडे विश्व कप 2027 खेलने को लेकर सवाल किया गया. इस पर गौतम गंभीर ने बड़े ही रोचक अंदाज में जवाब दिया.श्रीलंका दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर टिप्पणी की है.

गौतम गंभीर ने कहा है कि दोनों क्रिकेटर 2027 वर्ल्ड कप तक अपनी फ़िटनेस बरक़रार रख सकते हैं.उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वो क्या डिलिवर कर सकते हैं इसको वो टी20 वर्ल्ड कप और 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में दिखा चुके हैं. मुझे लगता है कि दोनों में बहुत क्रिकेट बचा है और ख़ासकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी और ऑस्ट्रेलिया के टूर के लिए.”“वो बेहद प्रेरित हैं और 2027 वर्ल्ड कप तक अपनी फ़िटनेस बरक़रार रख सकते हैं. यह उनका व्यक्तिगत फ़ैसला है. मैं नहीं कह सकता हूं कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है लेकिन यह पूरी तरह उन पर है.”“विराट और रोहित अभी भी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और कोई भी टीम जितना संभव हो सके उतने लंबे समय तक उन्हें अपने साथ चाहेगी.”

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…