Kolkata Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आंदोलन कर रहे डॉक्टरों से की मुलाकात, कहा-‘मैं आपके साथ हूं, हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे’

0
34

द लीडर हिंदी : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई था. अब इस मामले में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. देशभर के डॉक्टर जहां हड़ताल पर चले गए थे. अब इसी बीच छात्रों ने गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. राज्यपाल ने उन्हें इस मामले में पूरा इंसाफ़ दिलाने का वादा किया. उन्होंने छात्रों से कहा आपको न्याय मिलेगा. मैं आपको यहां सुनने आया हूं. मैं आपके साथ हूं. हम इससे लड़ेंगे और जीतेंगे. हम साथ मिलकर काम करेंगे.’

”दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है.बतादें बुधवार की आधी रात को हालात उस समय बिगड़ गए जब उग्र भीड़ ने अस्पताल परिसर में प्रवेश कर वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचाया.पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आपातकालीन विभाग का दौरा किया. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आंदोलन कर रहे डॉक्टर से मुलाकात की.बतादें राज्यपाल अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया.

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और छात्रों के साथ बातचीत करते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, ” तुम्हें न्याय मिलेगा. मैं यहां आपको व्यक्तिगत रूप से सुनने आया हूं. हम इससे लड़ेंगे और जीतेंगे. हम लोग आपके साथ हैं. मैं स्वयं को आपकी सेवा में समर्पित कर दूंगा.”https://theleaderhindi.com/the-tricolor-was-not-hoisted-at-the-cm-residence-today-it-is-a-matter-of-great-regret/

सीबीआई बोली- जांच चल रही है
इसी बीच गुरुवार को जांच के सिलसिले में पीड़िता के घर पहुंचने के बाद सीबीआई अधिकारी ने कहा, “जांच चल रही है. हमने लड़की के माता-पिता का बयान लिया है.” दरअसल, ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से तत्काल सीबीआई को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था.