पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री फिर चोटिल, चॉपर में चढ़ते समय लड़खड़ाईं, पांव में आई हल्की चोट

द लीडर हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गई हैं. ममता बनर्जी का चॉपर में चढ़ते समय पैर फिसल गया.जिसके कारण उनको चोट लग गई. दरअसल, सीएम लोकसभा चुनाव के दौरान दुर्गापुर में अपनी पहली राजनीतिक रैली को संबोधित करने के बाद आसनसोल जा रही थीं तब वो हेलिकॉप्टर के अंदर ही गिर गईं.जिस कारण ये हादसा हुआ.

इससे पहले 14 अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर में गहरी चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार, 69 साल की राजनेता दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में एक कार्यक्रम से लौटने के तुरंत बाद घर में फिसल गईं थी और उनका सिर अपने घर के फर्नीचर से टकरा गया था. जिसके बाद अब सीएम फिर एक हादसे का शिकार हो गई.

बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को प्रचार यात्रा के दौरान पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय चोट लग गई. बनर्जी अपने हेलीकॉप्टर में दाखिल होने के बाद सीट पर बैठते वक्त गिर गईं. उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मदद की जिसके बाद उन्होंने आसनसोल की अपनी यात्रा जारी रखी.वह दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं. उन्हें वहां टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करना था.

सीएम ममता ने घाटल में रैली को किया था संबोधित
बता दें इन दिनों सीएम ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के लिए रैलियां कर रही हैं. इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार, 27 अप्रैल, 2024 को घाटल उम्मीदवार देव के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थी. जिस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए बीजेपी को “नौकरी खाने वाली” पार्टी करार दिया और कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग लगभगशिक्षकों की 26,000 लोगों की आजीविका “छीनने की साजिश” करने के लिए इसके नेताओं को माफ नहीं करेंगे.

अब तक छह सीटों पर मतदान
बता दें पश्चिम बंगाल में अब तक छह सीटों पर मतदान हो चुका है. मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण की दो सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. घाटल लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होगा. 2014 में टीएमसी ने 42 में से 34 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी सिर्फ 2 सीटें ही जीत सकी थी. लेकिन 2019 में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन रहा था और पार्टी ने अपनी सीटें बढ़ाकर 18 कर ली, जबकि टीएमसी की संख्या घटकर 22 रह गई.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/after-twitter-now-starts-snooping-on-whatsapp-meta-threatens-to-leave-india/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…