Weather: राजधानी दिल्ली सहित इन पांच राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट

द लीडर हिंदी: देश के कई हिस्सों में इनदिनों गर्मी का हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. लोगों का चिलचिलाती धूप और लू से हाल-बेहाल है.दिल्ली सहित पांच राज्यों में मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए प्रचंड गर्मी व भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया है.जिसमे राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र में पारा चढ़ता जा रहा है. वही .इन पांचों राज्यों में सोमवार को औसत अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहा.

वही मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन भीषण लू के चलते सुबह से ही दिन तपने लगेगा, जनजीवन प्रभावित होगा. मध्य प्रदेश, ओडिशा और गुजरात में भी पांच दिन लू के आसार हैं.पारा दो से तीन डिग्री तक चढ़ेगा. अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. हालांकि, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई, पर लू के अलर्ट के मद्देनजर स्कूलों का समय बदल दिया गया.

राजधानी में लगातार दूसरे दिन पारा 47 डिग्री पार
मई के इस महीने में बढ़ती तपीश के चलते लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. बता दें दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पारा 47 डिग्री के पार चढ़ा. दिल्ली के नजफगढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री रहा. पीतमपुरा में 46.6 डिग्री, पूसा में 46.1 डिग्री, आया नगर में 45.7 डिग्री और पालम में तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली सरकार ने जिन स्कूलों में ग्रीष्मावकाश नहीं हुए, उन्हें तत्काल प्रभाव से छुट्टियां करने का निर्देश दिया.

बंगाल की खाड़ी पर कल कम दबाव क्षेत्र बनने के आसार
मिली जानकारी के मुताबीक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 22 मई के आसपास कम दबाव क्षेत्र बनने के आसार हैं. इस दबाव के शुरुआत में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और फिर 24 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर में कमजोर होने की संभावना है. कोलकाता व आसपास के इलाकों में सोमवार को दिनभर बारिश हुई है.

केरल को राहत, तेज बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई तक दक्षिण भारत में बहुत भारी वर्षा की उम्मीद है. केरल में सोमवार से बारिश शुरू भी हो गई. दो दिन यहां भारी बारिश का अनुमान है, जिससे भूस्खलन व महामारी की आशंका के बीच आपातकाल केंद्रों, अस्पतालों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.