“हमें पूरी उम्मीद थी कि फ़ैसला हमारे हक़ में आएगा. लेकिन अब कोई गुंजाइश नहीं रही ”

द लीडर हिंदी : देशभर में जहां आज आज़ादी का जश्न शान-ओ-शौक़त के साथ मनाया जा रहा है. वही दूसरी तरफ एक दुख भरी खबर भी है. जिसने भारत को मायूस कर दिया. कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए अयोग्य ठहराए जाने के ख़िलाफ़ की गई अपील को ख़ारिज कर दिया है. बता दें सीएएस का यह फ़ैसला 14 अगस्त की रात को आया था. इस फ़ैसले पर अब विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

उन्होंने कहा, “हमें पूरी उम्मीद थी कि फ़ैसला हमारे हक़ में आएगा. लेकिन जो सीएएस ने फ़ैसला कर दिया तो अब उससे ऊपर कोई गुंजाइश नहीं रही.”महावीर फोगाट ने कहा, “जब विनेश 17 अगस्त को वापस आएगी तो हम उसका स्वागत वैसे ही करेंगे जैसे गोल्ड मेडल मिलने पर किया जाता है. परिवार के सभी सदस्य उसे मिलकर समझाएंगे और हमारी कोशिश होगी कि उसे 2028 ओलंपिक के लिए भी तैयार किया जाए.

”पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने महिला एकल कुश्ती में फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था. इसी के साथ उनका रजत पदक भी पक्का हो गया था.विनेश कुश्ती के फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान भी थीं.लेकिन फ़ाइनल से ठीक पहले विनेश का वज़न तय मानक से 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया, जिसके बाद उनको अयोग्य ठहरा दिया गया था.https://theleaderhindi.com/the-tricolor-was-not-hoisted-at-the-cm-residence-today-it-is-a-matter-of-great-regret/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.