‘कोरोना वैक्सीन सप्लाई को बड़े पैमाने पर बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं’ : PM मोदी

0
297

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्य और उनके जिला अधिकारियों से कोरोनावायरस को लेकर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमारे मुख्य हथियार हैं: लोकल कंटेनमेंट जोन, तेजी के साथ जांच, सही और पूरी जानकारी और कालाबाजारी पर लगाम. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस युद्ध में आप सब एक अहम भूमिका में है, आप इस युद्ध के एक तरह से फील्ड कमांडर हैं. कोरोना से निपटने से जुड़े अपने अच्छे अनुभव मुझे भेजिए, मेरे पास पहुंचाइए. मैं इसका दूसरे जिलों में कैसे उपयोग हो, इसको लेकर जरूर सोचूंगा. आपके इनोवेशन देश के काम आने चाहिए.

यह भी पढ़े – पीएम मोदी की बैठक का लाइव प्रसारण में मनीष सिसोदिया ने क्यों याद दिलाई ‘प्रोटोकॉल’ वाली बात?

उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स के जरिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर तेजी से काम चल रहा है. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट चलना शुरू भी हो गया है. जिन भी जिलों को यह Oxygen प्लांट अलॉट होने वाले हैं, वहां हर जरूरत पहले से पूरी कर लीजिए. इससे ऑक्सीजन प्लांट और तेजी से सेटअप होंगे. ऑक्सीजन मॉनिटरिंग कमिटी जितना सही काम करेगी, उतना ही ऑक्सीजन का सही इस्तेमाल हो पाएगा.

यह भी पढ़े – सपा मुखिया अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला

साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोरोनावायरस एक सशक्त माध्यम है. हम सबको मिलकर कोरोना को ध्वस्त करना है. कोशिश है कि टीकाकरण के तहत टीकों की सप्लाई का राज्यों को 15 दिन का शेड्यूल एडवांस में मिल जाए. आपको भी पता चल जाएगा कि कितने लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने वाली है. कोशिश की जा रही है कि बड़े स्तर पर वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाई जाए. वैक्सिंग की वेस्टेज को रोकने के लिए पहल होनी चाहिए.

यह भी पढ़े – नारद स्टिंग : हाईकोर्ट ने टीएमसी नेताओं की जमानत पर लगाई रोक, अस्पताल में भर्ती हुए तीन नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here