सच साबित हुई चेतावनी, ईरान ने इसराइल पर किया एयर स्‍ट्राइक

0
21

द लीडर हिंदी : आखिरकार पश्चिम एशिया में जिस सैन्‍य टकराव का अंदेशा जताया जा रहा था, वह रविवार को सच हो गया. ईरान ने बड़े पैमाने पर इसराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हैं. इजरायली सेना ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. बता दें इजरायल ने कुछ दिनों पहले सीरिया की राजधानी दमिश्‍क में स्थित ईरानी ठिकानों पर एयर स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था. इसमें ईरान के टॉप कमांडर के मारे जाने की खबर सामने आई थी. इसके बाद तेहरान ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. अब ईरान की यह चेतावनी सच साबित हो गई. ईरान ने इजरायल पर हवाई हमला करते हुए 250 से ज्‍यादा मिसाइलें दागीं. वहीं, दर्जनों ड्रोन से भी हमला किया गया.ईरान के हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स हाईअलर्ट पर है और लगातार हालात की निगरानी कर रहा है.

मिली जानकारी के मुताबीक ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए हैं. जिनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं.बता दें इजरायल के कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी जा रही है. पूरे देश की किलाबंदी कर दी गई है. इजरायली सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है.

आत्‍मरक्षा के तहत किया गया अटैक, जानें 10 प्‍वाइंट्स
वही UN में ईरान के स्थायी सदस्य ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव को एक पत्र लिखकर इज़रायल के सैन्‍य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की सूचना दी है. तेहरान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के आर्टिकल 51 का हवाला देते हुए इसे आत्मरक्षा के अधिकार के तहत उठाया गया कदम बताया.
बतादें ईरान ने 200 से ज्‍यादा ड्रोन और मिसाइल इजरायल पर दागे हैं. इजरायली हवाई सीमा में घुसने से पहले ही इनमें से अधिकांश को इंटरसेप्‍ट कर उसे निष्क्रिय कर दिया गया.


वही अमेरिकी और ब्रिटिश एयरफोर्स इजरायल को ईरानी हमले से बचाने के लिए एक्टिव हो गई है. ईरानी हमले को विफल करने की कोशिशें भी तेज कर दी गई हैं.
दक्षिण इजरायल में स्थित सैन्‍य ठिकाने को ‘मामूली’ नुकसान होने की बात कही गई है. इजरायल ने मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को एक्टिव कर द‍िया गया है.
जानकारी के मुताबीक ईरानी हमले में फिलहाल इजरायल में किसी के भी मारे जाने की सूचना नहीं है. विस्‍तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.


ईरान की तरफ से की गई एयर स्‍ट्राइक को देखते हुए क्षेत्र के सभी देशों ने अपने एयरस्‍पेस को बंद कर दिया है. साथ ही एयर डिफेंस सिस्‍टम को भी हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
बतादेें इजरायल के पश्चिमी सहयोगी देशों और संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव ने ईरान के हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा की है.
वही अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के समर्थन में उतर आया है. इससे पहले राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को हमले को लेकर चेताया था.
आपको बता दें इजरायल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का आह्वान किया.रविवार को यह अहम बैठक होगी. ईरान की एयर स्‍ट्राइक के बाद हलचल तेज हो गई है. इजरायल ने इसका बदला लेने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/several-rounds-fired-outside-salman-khans-house-two-attackers-came-on-bike-police-engaged-in-investigation/