UP Election : यूपी में पांचवें चरण की 61 सीटों पर पड़े वोट, शाम 5 बजे तक 53.98 फीसदी हुआ मतदान

UP Election 5th Phase Voting: पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हुई।

5:26 PM- यूपी में पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत मतदान

अमेठी में 52.77 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 58.01 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 55 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 54.65 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 54.31 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 57.01 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 60.66 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी वोटिंग

5:00 PM- प्रयागराज में महिला वोटर ने कही ‘मन की बात’

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विधानसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है. एक महिला वोटर ने बताया, “प्रयागराज में लोगों ने सभी पार्टियों के काम को देख कर अपना वोट दिया है. पिछले पांच साल में हमने देखा है कि किस पार्टी ने कितना काम किया है तो हमने उसी आधार पर वोट दिया है.”

4:46 PM-अमेठी में सपा ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि 186-अमेठी विधानसभा सीट के बूथ संख्या 328, 329, 330 और 331 पर मारपीट और बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा रही है। अमेठी विधानसभा-186 के बूथ संख्या- 279, 280, 281, 282 पर फर्जी वोटिंग हो रही है।

4:12 PM- बहराइच में ईवीएम खराब और प्रतापगढ़ में फर्जी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि बहराइच जिले की 284-मटेरा विधानसभा सीट के बूथ संख्या-45 पर ईवीएम खराब है। इसके साथ ही सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की 245-बाबागंज विधानसभा सीट के बूथ संख्या-167, 168, 179, 258 और 324 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।

3:50 PM- प्रयागराज जिले में फर्जी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की है कि प्रयागराज जिले की 259-मेजा विधानसभा सीट के बूथ संख्या-35 और 37 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।

3:47 PM- सपा का आरोप- मतदाताओं को धमका रहे भाजपा

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बाराबंकी जिले की 266-कुर्सी विधानसभा सीट के बूथ संख्या-99 पर भाजपा नेता रतन कुमार सिंह पोलिंग बूथ के अंदर बैठे हैं। साथ ही मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।

3:35 PM- यूपी में तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान

अमेठी में 46.35 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 50.60 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 48.66 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 45.55 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 51.67 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 46.70 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 48.70 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 44.26 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 42.29 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 46.86 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 49.38 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 46.47 फीसदी वोटिंग

2:35 PM- भाजपा कार्यकर्ता पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप

सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा 263 के बूथ संख्या 136 व 138 वीवीपैट की पर्ची दिखाई नहीं दे रही है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है। प्रयागराज जिले की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा-261 के बूथ नंबर 31,32,33, 34 पर बीजेपी कार्यकर्ता पप्पू ठाकुर मतदाताओं को धमका कर बीजेपी को वोट करने के लिए दबाव बना रहा है। सपा ने मांग की है कि जिला प्रशासन और चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करें।

2:20 PM- सपा का आरोप-प्रतापगढ़ में कई जगह बूथ कैप्चरिंग

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 161, 263, 190, 75, 76, 114 पर बूथ कैपचरिंग हो रही है। प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 396 व 53 पर कुछ लोग बूथ को घेरे हुए हैं और वोट नहीं करने दे रहे हैं, साथ ही बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया जा रहा है।

2:17 PM- ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित

सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा 191 के बूथ संख्या 01 पर करीब 1 घंटे से ईवीएम खराब है। बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा 270 के बूथ संख्या 259 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित हो रहा है। सपा ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

2:05 PM- जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार सरोज पर हमला

सपा ने शिकायत की है कि प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा क्षेत्र के महोखरी ग्रामसभा में जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार सरोज पर हमला किया गया है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें।

1:50 PM-यूपी में 1 बजे तक 34.83  प्रतिशत मतदान

अमेठी में 35.93 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 38.74 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 37.25 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 36.23 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 39.08 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 34.36 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 37.23 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 33.59 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 30.30 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 33.64 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 36.50 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 34.85 फीसदी वोटिंग

11:50 AM-यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.39  प्रतिशत मतदान

अमेठी में 21.52 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 24.60 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 22.79 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 18.61 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 25.69 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 22.34 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 25.05 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 20.00 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 18.62 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 22.11 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 23.17 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 22.48 फीसदी वोटिंग

09:50 AM- बहुत अच्छी जीत होने वाली है: राजा भैया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ में वोट डाला। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छी जीत होने वाली है। कुंडा में हम अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।

09:35 AM- सपा प्रत्याशी के वोट डालते हुए फोटो वायरल
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप यादव का वोट डालते हुए फोटो वायरल हो गया। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। आरोप है कि मोबाइल बूथ के अंदर कैसे गया। फिलहाल जॉर्ज टाउन पुलिस जांच में जुटी है।

09:30 AM- चित्रकूट में 8.80 प्रतिशत मतदान
चित्रकूट में पांचवें चरण का मतदान जारी है । सुबह 9 बजे तक चित्रकूट और मानिकपुर दोनों विधानसभाओं में 8.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।

09:15 AM- यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.02 प्रतिशत मतदान
अमेठी में 8.67 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 9.44 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 7.45 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 6.21 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 8.80 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 8.31 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 11.40 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 7.77 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 6.95 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 7.48 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 9.67 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 8.60 फीसदी वोटिंग

07:57 AM
पांचवें चरण में 61 सीटों के लिए वोटिंग जारी

07:57 AM
भाजपा 300 का आंकड़ा पार करेगी- सिद्धार्थनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है. राज्य सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया. उन्होंने कहा, “भाजपा 300 का आंकड़ा पार करेगी.”

07:56 AM
जनता सिराथू के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएगी- केशव प्रसाद मौर्य

कौशाम्बी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिराथू में आज मतदान भी हो रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र में जनता सिराथू के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएगी और पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने कमल के फूल खिलाने का मन बनाया है.

07:55 AM
ये लड़ाई अत्याचारियों के खिलाफ लड़ने वालों की है- संजय सिंह

अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह ने अमेठी के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने कहा, “ये लड़ाई अत्याचारियों के खिलाफ लड़ने वालों की है. अमेठी कभी किसी का गढ़ नहीं रहा, यह केवल यहां के लोगों का और हम लोगों का गढ़ था.”

07:47 AM
पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है- उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें.

07:34 AM
केशव प्रसाद मौर्य ने कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की

07:33 AM
सिद्धार्थनाथ सिंह ने की पूजा

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. राज्य के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज में मंदिर में पूजा की. उन्होंने कहा,”BJP की सरकार बनने जा रही है. 2017 से पहले विकास, क़ानून व्यवस्था चरमरा रखी थी. अब लोगों को लगता है कि मैं उन्हें शांति, विकास दे पाया हूं.

07:12 AM
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग शुरू

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1497748105596669953?t=Nv07-sGFPQQS6eI_pSu_uA&s=19

07:04 AM
पांचवे चरण के लिए वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ्स पर जुटना शुरू हो गए हैं. इस चरण में 61 सीटों पर 693 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

06:46 AM
आज पूरा हो जाएगा 292 सीटों का मतदान

चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और आज 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा. इसके बाद अंतिम दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा.

06:45 AM
कौन कहां से आजमा रहा है किस्मत

अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार बीजेपी से उम्मीदवार हैं जबकि राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर (सुरक्षित) और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.

UP Election 5th Phase Voting: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. वोट शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे. इस चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है.

693 उम्मीदवार मैदान में

पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला उम्मीदवार हैं. आज 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. पांचवें चरण के चुनाव में कुल 25,995 मतदेय स्थल और 14030 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं.

दांव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की किस्मत

उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले सपा ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है. पांचवें चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान होना है.

अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार बीजेपी से उम्मीदवार हैं जबकि राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर (सुरक्षित) और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.

कुंडा से राजा भैया ठोंक रहे हैं ताल

साल 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर अपनी परंपरागत सीट से चुनाव मैदान में हैं. प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बीजेपी को टक्‍कर दे रही हैं. कृष्णा पटेल नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं.

विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं. चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और आज 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा. इसके बाद अंतिम दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा. राज्‍य में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में प्रस्तावित है.

indra yadav

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.