माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में वायरस अटैक, कंप्यूटर बार-बार हो रहे रीस्टार्ट

0
58

द लीडर हिंदी : माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज (Windows) ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े वायरस अटैक की खबर सामने आई है. अचानक से विंडोज सिस्टम री-स्टार्ट हो रहे है.इस अटैक से दुनियाभर के यूजर्स परेशान हुए.वही बैंक ठप गए.शुक्रवार की सुबह उनकी क्लाउड सर्विसेस बाधित होने की वजह से दुनियाभर के कई इलाकों में दिक्कत हुई है. इसकी वजह से एयरलाइन्स की उड़ाने प्रभावित हुई हैं. भारत, अमेरिका समेत कई देशों में विमानों की उड़ान पर इस आउटेज का असर पड़ा है. दरअसल दुनिया भर में लाखों लोग अपने काम के लिए विंडोज का उपयोग करते हैं. इनमें कई बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. लेकिन, विंडोज बनाने वाली माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के चलते कई विमान कंपनियों से लेकर बैंकों के कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े बग के आने से Windows यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार Microsoft के सर्वर ठप होने की शिकायत आ रही है.वही रिपोर्ट के मुताबिक Windows सिस्टम में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) का एरर दिख रहा है जिसकी वजह से सिस्टम को अचानक से बंद करना पड़ रहा है या फिर री-स्टार्ट करना पड़ रहा है. बता दें कि इसकी जानकारी माइक्रोसॉफ्ट ने दी है.

बतादें कई टीवी और ब्रॉडकास्ट कंपनियों के प्रसारण भी थम गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से यह दिक्क़त सामने आई है. माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि वह इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है. आईटी सिस्टम ठप होने से सिडनी एयरपोर्ट और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमानों का ऑपेरशन रुक गया है.वही भारत में राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वैश्विक आईटी संकट की वजह से उसकी कुछ सेवाओं पर असर पड़ा है.

दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक़ वह अपने सभी साझेदारों से संपर्क में है ताकि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके.इसके साथ ही एयर इंडिया ने भी इस संकट पर ट्वीट किया है कि माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में ख़राबी आने से हमारा सिस्टम अस्थायी तौर पर प्रभावित हुआ है और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.