मणिपुर में फिर एक बार भड़क उठी हिंसा, अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत

0
15

द लीडर हिंदी : मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार (7 सितंबर) को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. मणिपुर के मोइरांग में पूर्व CM के घर पर हमले के अगले दिन जिरीबाम जिले में आज सुबह फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हुई है. इंफाल में भीड़ ने मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 5 लोग घायल हुए हैं.इलाके में सुबह से लगातार गोलीबारी की खबरें आ रही हैं.

वही पुलिस के मुताबिक, ​​​​​​​जिरीबाम में पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से करीब सात किलोमीटर दूर हुई. संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग को सोते समय गोली मार दी. मृतक की पहचान कुलेंद्र सिंघा के रूप में हुई. वह घर में अकेले रहते थे. वही बुजुर्ग की हत्या के बाद जिरीबाम में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबीक उग्रवादी एक व्यक्ति के घर में घुसे और सोते हुए उसे गोली मार दी. इस घटना के बाद कुछ दूर ही हथियारबंद लोगों से उग्रवादियों का सामना हो गया और इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन लोग पहाड़ी इलाकों के निवासी थे. जनजातीय निकास इंडीजेनस ट्राइब्स एडवोकेसी कमेटी ने घटना में संलिप्तता से इनकार किया है.

बतादें इससे पहले मणिपुर के बिष्णुपुर और इंफाल पूर्वी जिले के इलाकों में लोगों ने कई ड्रोन देखे जाने के बाद अपनी घरों की लाइट बंद कर दी. हाल में ही इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर लोगों पर बम गिराने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया गया था. बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना, नाम्बोल कामोंग और इंफाल पूर्वी जिले के पुखाओ, दोलाईथाबी, शांतिपुर में कई ड्रोन देखे गए थे. इसके बाद . घबराए ग्रामीणों ने घरों की लाइटें बंद कर दीं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हुए हमलों के बाद इंफाल घाटी में तनाव पैदा हो गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर ड्रोन्स से बम गिराए गए और रॉकेट हमले किए गए.https://theleaderhindi.com/west-bengal-know-who-said-sandeep-ghosh-is-the-main-conspirator/

मणिपुर में इससे पहले रॉकेट और ड्रोन्स हमले नहीं हुए थे.मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर में पिछले साल मई से जारी हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। शुक्रवार रात को बिष्णुपुर और इंफाल पूर्वी जिलों में रात के समय ड्रोन्स देखे जाने के बाद लोग दहशत में आ गए. इसके बाद लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं. पुलिस ने बताया कि बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना, नाम्बोल कामोंग और इंफाल पूर्व के पुखाओ, दोलाईथाबी, शांतिपुर इलाकों में ड्रोन्स उड़ते देखे गए.