विनेश फोगाट की हुई वतन वापसी, ढोल नगाड़ों के साथ हुआ दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत

0
32

द लीडर हिंदी : देश में आज जश्न का माहौल है. क्योकि पेरिस ओलिंपिक 2024 में जीत के करीब पहुंचते ही डिस्क्वालिफाई हुईं भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट की आज शनिवार को वतन वापसी हो गई है. उनका नई दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. विनेश के स्वागत के लिए फैंस ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे.वे दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं. भले ही वो देश को गोल्ड मेडल ना दिला पाई हो. मेडल जीतने का सपना भले ही टूट गया हो. लेकिन इसके बाद बहादुर बेटी का आज देश की धरती पर जोरदार स्वागत किया गया.

इस दौरान वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं. इसके बाद विनेश ओपन जीप में रवाना हो गई.बतादें विनेश सुबह क़रीब 11 बजे के आसपास दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं.इस मौक़े पर ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पुनिया के साथ हरियाणा के कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा विनेश के स्वागत के लिए पहुंचे.एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश भावुक नज़र आईं. विनेश ने अपने स्वागत में आए लोगों का धन्यवाद दिया.विनेश ने कहा, “पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं बहुत भाग्यशाली हूं.”वहीं विनेश का स्वागत करने पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, “विनेश ने जो देश के लिए किया है वो बहुत कम लोग कर पाते हैं. मैं बस यही चाहती हूं कि विनेश को ज़्यादा से ज़्यादा मान सम्मान मिले.

भारत सरकार ने मेडल के लिए पूरी मदद की.”एयरपोर्ट पर ही मौजूद विनेश के भाई हरिंदर पुनिया ने कहा, “लोग विनेश के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. गांव और हरियाणा में लोगों के अंदर विनेश से मिलने का उत्साह है. गांव में विनेश के स्वागत के लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं.”हरिंदर पुनिया ने कहा, “जिस मुकाम को विनेश ने हासिल कर लिया वो बदकिस्मती से मिल नहीं पाया.उनको मेडल ना मिल पाने का दुख हमेशा रहेगा.

भले ही हम दुखी हैं लेकिन हमारा हौंसला कम नहीं हुआ है. हम एक दिन ओलंपिक पोडियम को भी मेडल के साथ फ़तह करेंगे.”बतादें विनेश फोगाट के लिए ओलंपिक में तब बहुत उतार-चढ़ाव रहा, जब उन्हें पेरिस में 50 किलोग्राम के गोल्ड मेडल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया.वही मुकाबले की सुबह आधिकारिक वजन में उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. इसके बाद फोगाट ने खेल पंचाट में अपील की, जिसे बुधवार को खारिज कर दिया गया.