विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के लगाए आरोपों का कुछ ऐसे दिया जवाब-पढ़ें

द लीडर हिंदी : इनदिनों भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट काफी सुर्खियों में है. पहले पेरिस ओलंपिक और फिर अब राजनीति के अखाड़े में उनकी एंट्री. पदक से चूक जाने के बाद भी विनेश के सितारें बुलंदी पर पहुंच गए है.क्योकि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में भी उतार दिया है. जिसके चलते हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद विनेश फोगाट ने एक रैली निकाली. इस रैली में उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के लगाए आरोपों का जवाब दिया. विनेश ने कहा, “जनता ने ही मुझे कुश्ती में जिताया है और वो ही मुझे राजनीति में भी पार लगाएगी.

”बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा, “वे देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे लिए उनका कोई वजूद नहीं है.बता दें ”शनिवार को विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था, “मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि एक खिलाड़ी एक दिन में दो वज़न में ट्रायल दे सकता है, क्या वज़न के बाद पांच घंटे तक कुश्ती रुकवाई जा सकती है. क्या एक खिलाड़ी एक दिन में दो वेट कैटेगरी में ट्रायल दे.”पूर्व भाजपा सांसद ने कहा था, ”क्या विनेश ने हक़ नहीं मारा, क्या पांच घंटे तक कुश्ती नहीं रुकवाई, क्या रेलवे के रेफ़रियों का इस्तेमाल नहीं किया गया. आप कुश्ती जीत करके नहीं गई थीं, आप चीटिंग करके गई थीं.

जूनियर खिलाड़ियों का हक़ मार कर गई थीं, भगवान ने वही सज़ा दी है आपको.”वहीं अपने ताज़ा बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा के हुड्डा परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “महाभारत के समय द्रौपदी को दांव पर रखा गया था. देश अभी भी इस बात के लिए पांडवों को माफ़ नहीं कर पाया है.”उन्होंने कहा कि वैसे ही हुड्डा परिवार ने हमारी बहन बेटियों को दांव पर लगाया है इसके लिए देश उनको कभी माफ़ नहीं करेगा और वे हमेशा इसके गुनहगार रहेंगे.https://theleaderhindi.com/rahul-gandhi-will-stay-in-america-till-september-10-will-participate-in-many-important-meetings/

बतादें बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलावानों के यौन शोषण के मामले में अभियुक्त हैं. उनके ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोपों को लेकर महिला पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया था. बृजभूषण ने इन आरोपों को ख़ारिज किया था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.