पेरिस ओलिंपिक से बाहर विनेश फोगाट, भारत के गोल्ड या सिल्वर जीतने का सपना रह गया अधूरा

0
25

द लीडर हिंदी: जीत के इतना करीब होने के बाद पेरिस ओलिंपिक से भारत को बड़ा झटका लगा है. विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है. विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं. बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला. इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया.बता दें पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट अयोग्य क़रार कर दी गई हैं. विनेश फोगाट का वजन ज्यादा पाए जाने पर उन्हें पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य करार दिया गया है. विनेश का भार तय वजन से कुछ ग्राम अधिक पाया गया है.

वही भारतीय ओलंपिक संघ ने बयान जारी कर कहा- ”बहुत ही खेद के साथ भारतीय दल को यह बताना पड़ रहा है कि विनेश फोगाट को 50 किलो भार वर्ग कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है.टीम के रात भर मेहनत करने के बाद भी विनेश का भार 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा पाया गया है.भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि भारतीय दल इस पर और कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा. भारतीय दल आपसे यह अनुरोध करता है कि आप विनेश की निजता की इज्जत करें.” विनेश ने छह अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग इवेंट में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त दी थी और फ़ाइनल में जगह बनाई थी.विनेश के अयोग्य होने के बाद इस इवेंट में भारत के गोल्ड या सिल्वर जीतने का सपना अधूरा रह गया है.https://theleaderhindi.com/with-vinesh-phogats-victory-in-paris-olympics-political-sarcasm-on-the-central-government-know-who-said-what/