हरियाणा में 1 अक्टूबर को होंगे विधानसभा चुनाव, जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में- 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और एक अक्तूबर…

0
44

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 के बाद विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार,16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया. जम्मू-कश्मीर में 3 फेज,18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। हरियाणा में एक फेज 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.

अपडेट्स

Vidhan Sabha Election 2024 महाराष्ट्र में चुनाव का एलान नहीं हुआ
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव का अभी एलान नहीं हुआ है. संभावना जताई जा रही थी कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के साथ महाराष्ट्र चुनाव हो सकते हैं.

Assembly Election 2024- 4 अक्टूबर को दोनों राज्यों में आएंगे नतीजे
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों में 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे.

हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव
हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे.यहां भी 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के साथ मतगणना होगी.

Jammu kashmir Election 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में जम्मू-कश्मीर में चुनाव
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे.18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी.

Vidhan Sabha Election 2024 Date -20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची आएगी
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची आएगी

Vidhan Sabha Election 2024 Date -हरियाणा में 20 हजार 929 पोलिंग स्टेशन होंगे
हरियाणा में 20 हजार 929 पोलिंग स्टेशन होंगे. राज्य में बुजुर्ग वोटर काफी ज्यादा हैं

Vidhan Sabha Election 2024 Date -हरियाणा में भी चुनाव, 90 में से 73 सामान्य सीटें
हरियाणा में भी चुनाव का एलान होगा. यहां विधानसभा की कुल 90 में से 73 सामान्य सीटें है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- जम्मू कश्मीर की तस्वीर बदलना चाहती है अवाम
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है.चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है. टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था. हम मौसम ठीक होने के इंतजार में थे. अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार था. जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं. यहां 20 लाख से ज्यादा युवा हैं। 20 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी.

Vidhan Sabha Election 2024 Date 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनेंगेः राजीव कुमार
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनेंगे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे.

Vidhan Sabha Chunav 2024- जम्मू-कश्मीर में कुल 11838 पोलिंग स्टेशन होंगे
जम्मू-कश्मीर में कुल 11838 पोलिंग स्टेशन होंगे. हमेशा की तरह अलग से महिला पोलिंग स्टेशन बनेंगे.

Vidhan Sabha Election 2024 Date लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में वोटिंग की लंबी कतारें दिखीं
सीईसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में वोटिंग की लंबी कतारें दिखीं और इससे ये बात साफ हो गई है कि वहां कि जनता ने बुलेट के ऊपर बैलेट को चुना है.

Vidhan Sabha Election 2024 Date लोकसभा चुनाव में कई रिकॉर्ड बने
CEC राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कई रिकॉर्ड बने है.

Vidhan Sabha Election 2024- लोकसभा चुनाव के बाद दूसरा पड़ावः राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव के बाद दूसरा पड़ाव है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत ही शांति से हुए, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हुई.

वही चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में इस बीर 3 सीटें बढ़ाई गई है. पिछली बार जम्मू कश्मीर विधानसभा में 87 सीटें थी. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर से पहले जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था.हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को 40 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस ने 31 पर जीत की थी. जेजेपी को 10 और अन्य ने 9 सीटों पर जीत हासिल की थी.चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन अब जेजेपी सरकार से बाहर हो गई.मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री के पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को नया सीएम बनाया था.

जम्मू कश्मीर के चुनाव शेड्यूल पर डाले नज़र
जम्मू कश्मीर में पहले फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी होगा, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त होगी.18 सितंबर को चुनाव होंगे.
वहीं, दूसरे फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 29 अगस्त को जारी होगा, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 सितंबर होगी. 25 सितंबर को चुनाव होंगे.
तीसरे चरण के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 सितंबर होगी. 1 अक्तूबर को चुनाव होंगे.