विराट कोहली के होटल में रूम का वीडियो वायरल, क्राउन ने माफी मांगकर कर्मचारी को किया बर्ख़ास्त

The leader Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के होटल के रूम का एक वीडियो लीक कर दिया गया. इस पर पर्थ के होटल क्राउन ने माफी मांगी है. इसके साथ-साथ वीडियो शूट और लीक करने वाले कर्मचारी को निकाल दिया गया है. कोहली ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.कोहली के रूम का वीडियो लीक करने को लेकर होटल क्राउन ने सख्त एक्शन लिया है.

होटल ने पूर्व कप्तान कोहली से माफी भी मांगी है. होटल ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है. इसमें कोहली से माफी मांगते हुए कहा, ”हमें इस मामले में शामिल कॉन्ट्रैक्टर को लेकर जानकारी मिली है. हम अपने मेहमान से बिना शर्त माफी मांगते हैं. इसके साथ ही ऐसी घटना दोबारा न हो यह सुनिश्चित करते हैं. इस मामले में शामिल कॉन्ट्रैक्टर को तुरंत प्रभाव से हटाया जा रहा है.”

गौरतलब कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पर्थ में एक प्रशंसक द्वारा कथित तौर पर उनके होटल की गोपनीयता भंग करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. प्रशंसक ने उनके होटल के कमरे का वीडियो बनाया, जब वे रविवार शाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर-12 मैच खेल रहे थे. कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है पर इस तरह से प्राइवेसी को तोड़ना ये दुख की बात है।

 


ये भी पढ़े:

मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों को चाकू से मार डाला, पंखा टूट जाने से ख़ुद बच गई


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.