विराट कोहली के होटल में रूम का वीडियो वायरल, क्राउन ने माफी मांगकर कर्मचारी को किया बर्ख़ास्त

The leader Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के होटल के रूम का एक वीडियो लीक कर दिया गया. इस पर पर्थ के होटल क्राउन ने माफी मांगी है. इसके साथ-साथ वीडियो शूट और लीक करने वाले कर्मचारी को निकाल दिया गया है. कोहली ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.कोहली के रूम का वीडियो लीक करने को लेकर होटल क्राउन ने सख्त एक्शन लिया है.

होटल ने पूर्व कप्तान कोहली से माफी भी मांगी है. होटल ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है. इसमें कोहली से माफी मांगते हुए कहा, ”हमें इस मामले में शामिल कॉन्ट्रैक्टर को लेकर जानकारी मिली है. हम अपने मेहमान से बिना शर्त माफी मांगते हैं. इसके साथ ही ऐसी घटना दोबारा न हो यह सुनिश्चित करते हैं. इस मामले में शामिल कॉन्ट्रैक्टर को तुरंत प्रभाव से हटाया जा रहा है.”

गौरतलब कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पर्थ में एक प्रशंसक द्वारा कथित तौर पर उनके होटल की गोपनीयता भंग करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. प्रशंसक ने उनके होटल के कमरे का वीडियो बनाया, जब वे रविवार शाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर-12 मैच खेल रहे थे. कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है पर इस तरह से प्राइवेसी को तोड़ना ये दुख की बात है।

 


ये भी पढ़े:

मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों को चाकू से मार डाला, पंखा टूट जाने से ख़ुद बच गई


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।