कुलपति सो सकेंगी चैन की नींद, मस्जिद इंतजामियां ने हटाए लाउडस्पीकर

0
299

द लीडर : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव की आपत्ति के बाद मस्जिद की इंतजामियां कमेटी ने उनके आवास की दिशा से लाउडस्पीकर हटा लिए हैं. इतना ही नहीं लाउडस्पीकर की आवाज भी 50 फीसदी घटा दी है. मुतावल्ली कलीमुर्रहमान ने कहा कि कुलपति हम लोगों से कहतीं तो आवाज कम कर देते. उनको तकलीफ न हो, इस बात का ख्याल रखा जाएगा. अगर आगे भी किसी को दिक्कत होगी तो आवाज को और कम कर दिया जाएगा.

कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी. इसमें कहा था कि सुबह 5:30 बजे होने वाली अजान की आवाज से उनकी नींद टूट जाती है. और इसका असर उनके कामकाज पर भी पड़ता है. उन्होंने आवाज बंद कराने की मांग की थी.


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति को क्यों चुभने लगी अजान की आवाज


 

उनका ये मांग पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वीसी की आलोचना भी हुई. हालांकि इस विवाद के बीच मस्जिद प्रबंधन ने स्वयं आगे आकर उनके आवास की दिशा में लगाए गए दोनों लाउडस्पीकर हटा लिए हैं. इससे पहले जब धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की अनुमति का सिलसिला चला था, तब 2 लाउडस्पीकर हटा लिये गए थे. अभी दो लाउडस्पीकर बंधे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here