उत्तराखंड: कोविड संक्रमण घटा कुछ और कारोबारियों को राहत

0
220

द लीडर देहरादून। लगातार उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है। सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट में 24 घंटों में सिर्फ 395 नए केस ही सामने आये। पिछले महीने तो अकेले देहरादून से आंकड़ा 4000 पार जा रहा था। अस्पतालों से आज 21 मौतों का आंकड़ा मिला 12 पुरानी मौतों का भी ज़िक्र रिपोर्ट में है।

राज्य में सोमवार को 2 335 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर असप्ततालों से घर लौटे।14 हजार 122 एक्टिव केस अभी हैं।
राज्य में अब तक 334419 कोविड पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है पुष्टि जिनमें से 6731 की मौत हो चुकी है।
सोमवार को देहरादून में 94, अल्मोड़ा में 64, हरिद्वार में 62, उधमसिंह नगर में 39, नैनीताल में 35, टिहरी में 23, चमोली में 22, पौड़ी में 18, पिथौरागढ़ में 12, चंपावत में 11, उत्तरकाशी में 10, रुद्रप्रयाग में 3 और बागेश्वर में 2 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई।

कारोबारियों को और राहत

कारोबारियों के दबाव में सरकार ने सोमवार आदेश जारी कर कुछ दुकानों को अब 8 और 11 जून को खोलने की मंजूरी दे दी। जो दुकानें पहले सिर्फ एक दिन खुल सकती थीं, वे अब दो दिन खुलेंगी। हालांकि कारोबारी इसको अभी भी मामूली और गैर जरूरी बता के अपना असंतोष जतला रहे हैं।
दुकानों को सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक खोला जा सकेगा। खाद्य पैकेजिंग, कपड़ा (एकल रूप वाली), दर्जी की दुकानों,Dry Cleaners, चश्मा, साइकिल स्टोर, औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्ट्स, हौजरी-क्रॉकरी की दुकानें भी कल खुलेंगी।

ईलेक्ट्रोनिक्स-ईलेक्ट्रिकल्स-ईलेक्ट्रोनिक्स पार्ट्स-कंप्यूटर हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर-वेब डिजाइनिंग-हार्डवेयर-फेंट्स-सेनीटरी-स्टोन्स-कारपेंटर-फर्नीचर-टिंबर मर्चेंट्स शॉप भी मंगलवार (कल) और शुक्रवार को खोली जा सकेंगी। होल सेल-रिटेलर्स के माल उतारने-चढ़ाने की अनुमति हफ्ते भर 24 घंटे कर दी गई है।

ब्लैक फंगस का कहर

ब्लैक फंगस प्रदेश में महामारी घोषित हो चुका है। अब तक के 304 रोगियों में से अब तक 18 ही स्वस्थ हो पाए हैं, 48 की मौत हो चुकी है।सबसे अधिक 199 मरीज ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुए। 32 की मौत भी यहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here