चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में जेल के अंदर दो बदमाशों की हत्या कर दी गई. इसमें एक बदमाश बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी था. हत्या करने वाले गैंगस्टर को जेल पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
यह भी पढ़े: गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की किल्लत, 13 और मरीजों की मौत, चार दिन में 75 लोगों ने तोड़ा दम
गैंगस्टर अंशु दीक्षित ने की फायरिंग
जेल के अंदर प्रशासन के आला-अधिकारी मौजूद हैं.सूत्रों के मुताबिक, हाल में सुल्तानपुर जेल से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किए गए पूर्वांचल के बड़े गैंगस्टर अंशु दीक्षित ने शुक्रवार दोपहर में फायरिंग की.
जेल में बंद मुकीम काला और मेराज की हत्या की खबर
इस फायरिंग में चित्रकूट जेल में बंद मुकीम काला और मेराज की हत्या की खबर है. मुकीम काला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का इनामी गैंगस्टर था. वहीं मेराज को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़े: #BlackFungus: कोरोना जा रहा, ब्लैक फंगस आ रहा, इन 10 राज्यों में दी दस्तक
अंशु दीक्षित और पुलिस टीम के बीच भी फायरिंग
सूत्रों का कहना है कि, मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मेराज, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा बन गया था. खैर जेल में फायरिंग के बाद मौके पर प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पुलिस टीम पहुंच गई. इस दौरान अंशु दीक्षित और पुलिस टीम के बीच भी फायरिंग की खबर है, जिसमें अंशु दीक्षित मारा गया है.
सीतापुर का रहने वाला था अंशु दीक्षित
अंशु दीक्षित सीतापुर का रहने वाला था. बता दें कि, अंशु लखनऊ डीआरएम दफ्तर के सामने रेलवे टेंडर को लेकर 2 हत्या करने के बाद चर्चित हुआ. इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद तिवारी की हत्या का मुख्य अभियुक्त है. वहीं एनआरएचएम घोटाला में लखनऊ में हुए सीएमओ हत्याकांड में भी अंशु दीक्षित संदिग्ध था.
मेराज ने वाराणसी में किया था आत्म समर्पण
मेराज, मुन्ना बजरंगी गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता था. बीती 3 सितंबर 2020 को जैतपुरा थाने में मेराज के खिलाफ शस्त्र के लाइसेंस के नवीनीकरण में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. पहले मेराज फरार हुआ, बाद में उसने वाराणसी के थाने में आत्म समर्पण कर दिया था.
यह भी पढ़े: देश में दूसरी लहर का असर जारी, 24 घंटे में 3.43 लाख नए केस, 4 हजार मौतें
2015 में गिरफ्तार किया गया था मुकीम काला
मुकीम काला गैंग ने 15 फरवरी 2015 को सहारनपुर के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में डकैती की वारदात की थी. उसी दरमियान तीतरो में दो सगे भाइयों की हत्या और सहारनपुर में सिपाही राहुल ढाका की हत्या कर दी थी. बाद में 20 अक्तूबर 2015 को एसटीएफ ने मुकीम काला और उसके शार्प शूटर साबिर जंधेड़ी को गिरफ्तार किया था.
कुरुक्षेत्र से सहारनपुर फिर चित्रकूट जेल लाया गया था मुकीम काला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया तो मुकीम काला गैंग के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चला. इसके बाद गैंग के कई बदमाश ढेर कर दिए गए. मुकीम काला को पिछले दिनों की हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला कारागार से सहारनपुर जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था और इस वक्त को चित्रकूट कारागार में था.
यह भी पढ़े: मुक्त हुआ लाहौर के शिल्पी सर गंगाराम का समाधि स्थल जानिये उनकी विरासत