UPSC Result 2020: मुस्लिम समुदाय के इन 29 उम्मीदवारों का जलवा, यूपी के 11 PSC अफसरों ने मारी बाजी

0
320

द लीडर हिंदी। सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 के नतीजों का शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ऐलान कर दिया है. बिहार के कटिहार जिले के शुभम कुमार ने इस इम्तिहान में टॉप किया है जबकि जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने दूसरा और तीसरा मुकाम हासिल किया है. खास बात यह है कि, इस परीक्षा में इस साल यानि 2020 में कुल 29 मुस्लिम उम्मीदवार भी कामयाब हुए हैं. इनमें उत्तराखंड की सदफ चौधरी ने टॉप 25 में 23वां मुकाम हासिल किया है.

 

सदफ चौधरी को दूसरी कोशिश में मिली सफलता

बता दें कि, यूपीएससी की परीक्षा में सदफ चौधरी की यह दूसरी कोशिश थी. पहली कोशिश में वह प्रारंभिक परीक्षा में ही कामयाब नहीं हुई थी. मेन्स इम्तिहान में सदफ चौधरी ने राजनीतिक विज्ञान विषय लेकर तैयारी की थी. खास बात यह है कि सदफ ने इस इम्हिान के लिए किसी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली है. उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया है. वह रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई में खर्च करती थीं. सदफ ने बताया कि वह पास करेंगी इसकी बात की उन्हें उम्मीद थी, लेकिन वह टॉप 25 में शामिल होंगी इसका तस्ववुर उन्होंने नहीं किया था.


यह भी पढ़ें: यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, शुभम बने टॉपर, सदफ जाफर की 23वीं रैंक


 

मुस्लिम उम्मीदवार और उनकी रैंकिंग

1- 23 सदफ चौधरी
2- 58 फैजान अहमद
3- 125 मंजर हुसैन अंजुम
4- 129 शाहिद अहमद
5-142 शहंशाह के एस
6- 203 मोहम्मद आकिब
7- 217 शहनाज आई
8- 225 वसीम अहमद भट
9- 234 बुशरा बानो
10- 256 रेशमा ए एल
11- 270 मोहम्मद हारिस सुमेर
12- 282 अल्तमश गाजी
13- 283 अहमद हसंउज्जमान चैधरी
14- 316 सारा अशरफ
15- 389 मुहिबुल्लाह अंसारी
16- 423 जेबा खान
17- 447 फैसल राजा
18- 450 एस मोहम्मद याकूब
19- 478 रेहान खत्री
20- 493 मोहम्मद जावेद ए
21- 545 अल्ताफ मोहम्मद शेख
22- 558 खान आसिम किफायत खान
23- 569 सैयद जाहिद अली
24- शकीर अहमद ए
25- 589 मोहम्मद रिजवान आई
26- 597 मोहम्मद शाहिद
27- 611 इकबाल रसूल डार
28- 625 आमिर बशीर
29- 739 माजिद इकबाल खान

जामिया कोचिंग के 20 छात्रों को मिली कामयाबी

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कोचिंग सेंटर से इस साल 20 उम्मीदवारों को सिविल सर्विस 2020 के इम्तिहान में कामयाबी मिली है. इनमें मुस्लिम छात्रों के साथ कुछ गैर-मुस्लिम छात्र भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: क्या साइकिल पर सवार होंगे BSP के दो दिग्गज नेता लालजी वर्मा और राम अचल राजभर, अखिलेश यादव से की शिष्टाचार भेंट


 

कुल 761 उम्मीदवार हुए हैं कामयाब

इस इम्तिहान में कुल 761 उम्मीदवार पास हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं. सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन मरहलों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है.

उत्तर प्रदेश के पीसीएस अफसरों का भी दिखा जलवा

बता दें कि, यूपीएससी के परिणाम में उत्तर प्रदेश के पीसीएस अफसरों ने बाजी मारी है. उत्तर प्रदेश के 11 एसडीएम को UPSC परीक्षा में कामयाबी मिली है.

1- PCS डॉक्टर बुशरा बानो को मिली 234 रैंक. जामिया की पूर्व छात्रा हैं. वो PCS 2017 बैच की उपजिलाधिकारी हैं. फिलहाल डॉक्टर बानो SDM टूंडला फिरोजाबाद में तैनात हैं. उन्हे ताजा नतीजों के बाद IRS IT मिलना लगभग तय है.
2- PCS अपूर्वा भरत को मिली है 363वीं रैकPCS 2018 बैच की उपजिलाधिकारी हैं अपूर्वा भरत.
3- PCS आदित्य सिंह को मिला है 92वीं रैंक. PCS 2018 बैच के उपजिलाधिकारी है आदित्य सिंह
4- PCS प्रखर कुमार सिंह को मिली है 29वीं रैक. रैंक के मद्देनजर अब उन्हें IAS मिलना फ़ाइनल है. PCS प्रखर 2020 बैच के उपजिलाधिकारी हैं.
5- PCS शिवाकाशी को मिल है 64वीं रैक. शिवाकाशी 2020 बैच की उपजिलाधिकारी हैं.
6- PCS विशाल श्रीवास्तव 2019 बैच टॉपर 591वीं रैंक
7- PCS अभिषेक कुमार सिंह 2019 बैच को 240 रैंक मिली
8- PCS विपिन द्विवेदी 2019 बैच को 557वीं रैंक मिली है
9- PCS रजत कुमार पाल बैच 2020 को 394 रैंक
10- PCS प्रिया यादव बैच 2010 को 276 रैक मिली
11- UP कैडर 2019 बैच के IPS अफसर शाश्वत त्रिपुरारी को मिली 19वीं रैक, IAS का पद मिलना तय है. उन्हें IPS रैंक में प्रथम स्थान देश मे मिला था और फिलहाल उनकी हैदराबाद में पुलिस ट्रेनिंग चल रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली : दरांग हिंसा के खिलाफ असम हाउस पर प्रोटेस्ट करने पहुंचे छात्र-एक्टिविस्ट हिरासत से रिहा


 

सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here