द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में संजना और मुहम्मद अरशद का विवाद तूल पकड़ा ही हुआ है कि उससे दो क़दम आगे का एक और मामला सामने आ गया है. फतेहगंज पश्चिमी में उस सूरज की लाश मिली है, जो शीशगढ़ में अपने ही मुहल्ला नई बस्ती से 10 अगस्त वाले दिन एक लड़की को भगाकर ले गया था. उसकी मौत पर फतेहगंज पश्चिमी से लेकर शीशगढ़ तक हंगामा खड़ा हो गया है. सूरज के घरवाले इल्ज़ाम लगा रहे हैं कि उसने जान दी नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले में पूरी तरह से हरकत में आ गई है. बतादें 10 अगस्त को शीशगढ़ क़स्बे के मुहल्ला नई बस्ती से एक लड़की लापता हो गई थी. लड़की के पिता छुट्टन ने थाने में 14 अगस्त को सूरज पर शक जताते हुए मुक़दमा दर्ज कराया कि वो उनकी नाबालिग़ लड़की को ले गया है.
पुलिस ने रुद्रपुर में दबिश देने के बाद लड़की को बरामद कर लिया. लेकिन सूरज वहां से फरार हो गया था. पुलिस को लड़की के कोर्ट में बयान दर्ज कराने हैं. उससे पहले सूरज की मौत हो गई. उसकी लाश शनिवार को थाना फतेहगंज पश्चमी क्षेत्र के गांव भिटौली नगला में मंदिर के सामने बाग में पेड़ से मिली है. चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को क़ब्जे में ले लिया. तब तक सूरज के परिजन भी वहां पहुंच चुके थे. मामला दो संप्रदायों के बीच विवाद से जुड़ा होने के सबब पुलिस ने पड़ताल के लिए फ़ील्ड यूनिट को भी मौक़ा-ए-वारदात पर बुला लिया. अफसरों को भी सूचना दी गई. लड़के के घरवालों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है.
वही पुलिस तफ़्तीश में जुटी है. सीओ हाईवे ने यह भी साफ कर दिया है कि परिजनों के तहरीर देने के बाद मुक़दमा दर्ज कर लिया जाएगा. एहतियातन शीशगढ़ में फोर्स को भी एलर्ट कर दिया गया है. यह दूसरा मामला है, जो पुलिस के लिए बेचैनी का सबब बनता दिख रहा है. इससे पहले भोजीपुरा के गांव पीपलसाना से बीएससी की छात्रा संजना लापता हो गई थी, जिसे लेकर हिंदू संगठनों के लोगों ने थाने का घेराव भी किया था और इसमें एक सब इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया जा चुका है.
संजना के कोर्ट में बयान होने के बाद पुलिस उसे उसकी नानी के घर छोड़ आई है. इस मामले में संजना से प्रेम विवाह करने वाले मुहम्मद अरशद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस बीच एक नया मामला शीशगढ़ में सामने आ गया है.https://theleaderhindi.com/sabarmati-express-becomes-victim-of-accident-in-kanpur-22-coaches-derail-at-2-30-am/