UP : बरेली में न्यूज चैनल के स्टीकार वाली कार से 91 लाख रुपये बरामद, इनकम टैक्स ने शुरू की जांच

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली में न्यूज चैनल का स्टकीर लगाए कार से भारी कैश बरामद किया गया है. कार सवार दोन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. और आयकर विभाग को खबर दी. इनकम टैक्स की टीम उनसे नगदी के संबंध में पूछताछ कर रही है.

मामला प्रेमनगर क्षेत्र का है. बुधवार की रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक वैगनआर कार को भी रोका. ड्राईवर और कार सवार दोनों सकपका गए तो पुलिस को शक हुआ.

उनकी गाड़ी में तलाशी ली तो उसमें 500 और 2000 रुपये के नोटों की गड्डी का ढेर लगा मिला. पुलिस कार के साथ दोनों को कस्टडी में लेकर थाने पहुंची. पूछा कि इतना भारी कैश लेकर कहां जा रहे थे.

जिन दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनके नाम पवन मिल्लत और शिशुपाल बताए जा रहे हैं. आयकर विभाग की टीम ने नोटों की गिनती कराई तो 91 लाख रुपये निकले.

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान एक वैगनआर कार से नोटों से भरे दो बैग बरामद किए गए हैं. जिनके संबंध में कार सवार दोनों लोगों से पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसलिए उन्हें थाने लाया गया. और इनकम टैक्टस डिपार्टमेंट को बुलाया गया. मामले की जांच की जा रही है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…