द लीडर : आम आदमी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर बडे़ आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में की जा रही तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं. मेडिकल कॉलेजों में उपकरणों की खरीद में हो रही कथित गड़बड़ियों को उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा.
संजय सिंह का आरोप है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने के लिए मेडिकल कॉलेजों में जो उपकरण खरीदे जा रहे हैं, उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. उपकरणों को महंगे दामों पर खरीदकर घोटाला किया गया है.
भाजपा शासित अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में वेंटीलेटर समेत अन्य उपकरण अधिक कीमतों पर खरीदे जा रहे हैं. आप के इन आरोपों को भाजपा ने बेबुनियाद और आधारहीन बताया है.
Yogi सरकार के करोड़ों के Corona घोटाले का सबूत‼️
➡10 लाख का Ventilator 22 लाख में खरीदा
➡14 लाख की RT-PCR Machine 49 लाख में खरीदी
➡बिना Tender Blacklisted Company से सीधे खरीद
क्या शमशान में दलाली खाने वालों के हाथों में हमारे बच्चों का जीवन सुरक्षित है? #UPVentilatorScam pic.twitter.com/zwyluYV1P1
— AAP (@AamAadmiParty) July 4, 2021
मीडिया से संजय सिंह ने कहा
संजय सिंह ने मीडिया से वार्ता में कहा कि बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए जो मेडिकल उपकरण खरीदे जा रहे हैं उनको काफी अधिक कीमतों पर खरीदा जा रहा है.
आरोप है कि बच्चों के लिए 22 लाख रुपये का वेंटीलेटर खरीदा जा रहा है. जबकि इसका बाजार मूल्य करीब 12 लाख 50 हजार है. वेंटीलेटर यूनिवर्सल 17 लाख 11 हजार रुपये में खरीदे जा रहे हैं. जो 9 लाख रुपये के हैं.
बाजार में जिन बाईकैप की कीमत लगभग एक लाख रुपये है, उसे 2 लाख 73 हजार 280 रुपये में खरीदा जा रहा है.
इसी तरह इनफेंट वार्मर्स, इन्फ्यूजन पंप, पोर्टेबल एक्सरे मशीन, ईको कलर डॉप्लर समेत अन्य उपकरणों की खरीद में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
आप नेता का कहना है कि मेडिकल उपकरण की खरीद में हो रही धांधली पर सवाल खड़े करके सरकार को चेताना होगा क्योंकि प्रदेश में बड़े स्तर पर घोटाले की तैयारी की जा रही है. कोरोना महामारी जैसे इतने संवेदनशील मामले में घोटाला और भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. ऐसे में जब तीसरी आएगी तो प्रदेश वासियों को अपने प्रियजनों को स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में दम तोड़ने देखने को मजबूर होना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि इन घोटालों की सही से जांच की जानी चाहिए. घोटालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि बाद में जागे तो कुछ हासिल नहीं होने वाला. सही वक्त रहते आवाज उठानी होगी और योगी सरकार को जगाना होगा.