UP Panchayat chunav 2021 : 12,89,830 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, शुरू हुई मतगणना

द लीडर : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को प्रदेश के 829 केंद्रों पर हो रही है. सुप्रीम कोर्ट से शनिवार को मतगणना को हरी झंडी मिली थी. जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधान पदों के 12,89,830 उम्मीदवार इस बार चुनाव मेंं अपना भाग्य अपना रहे हैं. दोपहर बाद से चुनाव के फैसले आने लगेंगे.

बैलेट पेपरों की गिनती का समय शाम को छह बजे तक के लिए निर्धारित है, मगर पूरे परिणाम देर रात तक आने की उम्मीद है. जीत के जश्न पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

कोरोना के चलते बचाव के सख्त इंतजाम

प्रदेश के सभी 75 जिलों में रविवार को मतगणना होगी. केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं. कोराना संक्रमण से बचाव के लिए भी तैयारी की गई है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद से सभी मतगणना केंद्र पर विशेष सतर्कता बढ़ती जाएगी. हर केंद्र पर मतगणना कर्मियों के साथ ही अधिकारियों के अलावा प्रत्याशियों व उनके एजेंटों के लिए थर्मल स्कैनिंग , मास्क व सैनिटाइजेशन अनिवार्य कर दिया गया है.

बैलेट पेपरों की छटनी के बाद होगी गिनती

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि चार चरणों में मतपत्रों के जरिए मतदान प्रक्रिया पूरी हुई गई थी. वोटिंग मतपत्रों के जरिए होने के कारण गिनती से पूर्व बैलेट पेपरों की छंटाई की जाएगी. फिर वोटों की गिनती शुरू हो पाएगी.

केंद्रों पर बनाई गई हेल्प डेस्क

प्रत्येेक मतगणना केंद्र पर मेडिकल हेल्थ डेस्क बनाई गई है. जिसमें चिकित्सकों के अलावा जरूरी दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. मतगणना केंद्र में सभी का मास्क लगाना और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है. जुकाम, बुखार व खांसी के लक्षण मिलने पर किस भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा. सभी मतगणना केंद्र में प्रवेश से पहले आक्सीमीटर व थर्मामीटर से टेस्ट किया जा रहा है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.