UP : लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ाई, 8 की मौत

द लीडर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने कथित रूप से गाड़ी चढ़ा दी. मरने वाले किसानों की संख्या अब तक आठ हो चुकी है. घटना से आक्रोशित किसानों ने कुछ गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. और गृहमंत्री को फौरन बर्खास्त करके, उनके बेटे और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किए जाने की मांग की है. किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम चंढूनी, सुरेश कोथ और तेजवीर सिंह कई और नेता लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. (5 Farmers Killed in Lakhimpu)

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह ने कहा कि सरकार गृहमंत्री को हटाया जाए. मोर्चा ने एक लिखित बयान जारी भी जारी किया. इस हादसे को लेकर किसान आंदोलन में जबरदस्त आक्रोश है. हजारों की संख्या में किसान इलाके में जमा हो रहे हैं.

 

ये किसान, तीन नए कृषि कानूनों के चलते विरोध के लिए लखीमपुर में जुटे थे. आम किसानों के साथ किसान नेताओं को भी गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा-लखीमपुर में भाजपाईयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क से अभी बात हुई है. उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोच्च इलाज उपलब्ध कराए. बस एक मांग-मुख्यमंत्री इस्तीफा दें.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, ”भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.”

 

Ateeq Khan

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।