UP वालों के लिए गुड न्यूज! एक जून से सभी जिलों में शुरू होगा 18+ का वैक्सीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को थामने के लिये प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, एक जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिये वैक्सीनेशन को विस्तार दिया जाएगा.

यह भी पढ़े: जाते-जाते मई देने लगा सुकून, 2.50 लाख के नीचे आया कोरोना, 3741 लोगों की मौत

पहले 23 जिलों में चल रहा था वैक्सीनेशन

मौजूदा दौर में वैक्सीनेशन अभी सिर्फ 23 जिलों मे चल रहा है. मुख्यमंत्री ने ये जानकारी कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान दी. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, उन गांवों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए जहां संक्रमण की दर काफी ऊंची है.

जल्द जारी की जाएंगी गाइडलाइंस

राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों में  18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों के टीकाकरण के लिये जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगी. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, घनी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीवेशन अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़े: सागर हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार, 18 दिन से था फरार

जानकारी के मुताबिक, एक मई से यूपी में 18+ के दायरे में आने वाले 10 लाख लोगों का वैक्सीवेशन किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि, ये संख्या देश में सबसे अधिक है.

शुक्रवार को 100 फीसदी रजिस्ट्रेशन

इसके अलावा उन्होंने बताया कि, राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह है. आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को टीकाकरण के लिये 100 फीसदी रजिस्ट्रेशन किया गया. बता दे कि, अब प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड : मुसलमानों की आबादी से खफा हिंदूवादी संगठन ने ‘भूमि जिहाद’ का नया शिगूफा छेड़ा, ‘आमरण अनशन’ पर बैठे स्वामी दर्शन भारती

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…