यूपी चुनाव : MP आज़म ख़ान की बहू सिदरा अदीब चमरौआ सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

0
1455
Azam Khan Sidra Adeeb
आज़म ख़ान, दूसरी तस्वीर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ सिदरा अदीब आज़म.

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा इलेक्शन का ऐलान हो चुका है. आज से ठीक एक महीने बाद यानी 10 फरवरी को वोटिंग है. अभी किसी भी पार्टी ने अपने कैंडिडेट घोषित नहीं किए हैं. हां, उम्मीदवार ज़रूर पूरी दमखम के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस बीच रामपुर से एक उम्मीदवार का नाम चर्चा का सबब बना है. (Azam Khan Sidra Adeeb)

ये उम्मीदवार हैं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आज़म खान की बहू सिदरा अदीब. सिदरा ने रामपुर की चमरौआ सीट से चुनाव लड़ने का इरादा किया है.

ज़ाहिर तौर पर सिदरा के इस इरादे में आज़म ख़ान का हौसला शामिल होगा. दिलचस्प बात ये है कि चमरौता सीट से अभी आज़म ख़ान के करीबी नसीर अहमद खान विधायक हैं.


इसे भी पढ़ें- बहनें राखी बांधती हैं और भाई अपनी हमवतन बहनों की बोलियां लगाते हैं-ऐसा देश है मेरा…


 

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में नसीर अहमद ने 87,400 वोट हासिल करके बसपा के तत्कालीन विधायक यूसुफ अली को हराया था. इस सीट पर सपा और बसपा का ही दबदबा माना जाता रहा है. (Azam Khan Sidra Adeeb)

थोड़ा गहराई से समझें तो 2017 के चुनाव में चमरौआ सीट पर सपा को 44.99 प्रतिशत वोट मिला था. जबकि बसपा को 27.3 फीसदी और भाजपा का वोट शेयर 26.23 प्रतिशत था.

चमरौआ से चुनाव लड़ने की ख़बर सिदरा अदीब ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए समर्थन भी मांगा है. चूंकि आज़म खान पिछले करीब दो साल से जेल में बंद हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म जोकि स्वार विधानसभा से विधायक चुने गए थे. वह भी जेल में हैं. (Azam Khan Sidra Adeeb)

उनकी गैर-मौजूदगी में सिदरा ही रामपुर की राजनीति में एक्टिव हैं. उनकी इस सक्रियता से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब वह एक्टिव पॉलिटिक्स में उतरने वाली हैं.

आपको बता दें कि रामपुर सदर सीट आज़म ख़ान की पारंपरिक सीट हैं. 2019 में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. और जीतकर संसद पहुंचे थे. उप-चुनाव में उनकी बीवी डॉ. तजीन फातिमा यहां से विधायक चुनी गईं. (Azam Khan Sidra Adeeb)


इसे भी पढ़ें-UP : आजम खान की बहू सिदरा बोलीं, हम अकेले नहीं-हमारे साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी


 

स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यूं तो रामपुर की सभी सीटों पर आज़म ख़ान का जबरदस्त प्रभाव है. लेकिन सदर, स्वार और चमरौआ, इन तीन सीटों पर उनकी ताक़त कुछ ज्यादा ही है. शायद यही वजह है कि सिदरा के लिए चमरौआ सीट का चुनाव किया गया है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here