UP Election: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अब कुशीनगर की फाजिलनगर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जानिए क्यों बदली गई सीट

0
345

अखिलेश सोलंकी, लखनऊ : यूपी चुनाव से पहले कई उम्मीदवारों की सीटें बदल दी जा रही है. यूपी में चुनाव 10 फरवरी से होने वाले है. जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं योगी सरकार में मंत्री रहे और समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या की सीट बदल दी गई है. अब स्वामी प्रसाद मौर्या कुशीनगर की फाजिलनगर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

पहले स्वामी प्रसाद मौर्या पडरौना विधानसभा सीट से लड़ने वाले थे. सरोजिनी नगर से अभिषेक मिश्रा और सिराथू से पल्लवी पटेल को टिकट दिया गया है.

केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल चुनाव लड़ेंगीं

स्वामी प्रसाद मौर्या हाल ही में बीजेपी छोड़ सपा में आए हैं. अभिषेक मिश्रा पूर्व मंत्री हैं और पल्लवी पटेल अपना दल (के) की नेता हैं. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को उतारा है.

पल्लवी पटेल अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं. जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी सीट बदल ली है. अभिषेक मिश्रा लखनऊ की सरोजिनी नगर से बीजेपी के राजेश्वर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.


यह भी पढ़ें: UP Election : ‘यूपी टाइप’ वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना, कही ये बात ?

 

क्यों बदली गई सीट ?

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्या बीजेपी के टिकट पर पडरौन से लड़े थे और जीत दर्ज की थी. खबर है कि, स्वामी प्रसाद मौर्या अब पडरौना विधानसभा सीट से इसलिए चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह का इस सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.

जब स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछा गया कि, बीजेपी ने अगर आरपीएन सिंह को उनके खिलाफ पडरौना विधानसभा सीट से मैदान में उतारा, तो क्या उनके लिए बड़ा खतरा होगा?

इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, आरपीएन सिंह राज महल में पैदा हुए हैं और आम जनता से उनका कोई लेना देना नहीं है. अगर वहां से वह किसी आम कार्यकर्ता को भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा दें, तो वह आरपीएन सिंह को हरा देगा.

क्या इस बार फाजिलनगर में लहराएगा सपा का परचम?

फाजिलनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने इस विधानसभा सीट से सुरेंद्र कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने विधायक गंगा सिंह कुशवाह की जगह उनके बेटे को टिकट दिया है. गंगा सिंह को बीजेपी ने 2012 और 2017 में उम्मीदवार बनाया था, वो दोनों बार जीते थे.

2012 में इस सीट पर 55.30 प्रतिशत मतदान हुआ था. गंगा सिंह को 49,995 वोट मिले थे, दूसरे स्थान पर बसपा के कलमुद्दीन रहे, उन्हें 44,501 वोट मिले. वहीं 2017 में मतदान 56.02 प्रतिशत रहा. इस बार गंगा सिंह को 1,02,778 वोट मिले. सपा के विश्वनाथ को 60,856 वोट मिले.

स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट में भी बदलाव हुआ है. वो अभी पडरौना विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री थे. पिछले महीने ही वो सपा में शामिल हुए हैं.

10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.


यह भी पढ़ें:  Budget 2022 : डिजिटल करेंसी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की अहम घोषणा : ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा डिजिटल रुपया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here