बरेली से लेकर बिजनौर और मुरादाबाद तक-सपा का इल्जाम-कार्यकर्ताओं को धमका रही पुलिस

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वेस्ट यूपी के जिन 9 ज़िलों में आज मतदान जारी है. वहां मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने कई आरोप लगाए हैं. और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. बरेली की आंवला विधानसभा की ग्राम पंचायत धनौरा गौरी में बलवीर यादव के घर में घुसकर पुलिस द्वारा गाली-गलौच किए जाने का आरोप लगा है. सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत में आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा सपा मतदाताओं को खुलेआम धमकी दी जा रही है. (up election live samajwadi)

इस मामले में बरेली पुलिस की सफाई सामने आई है. पुलिस ने कहा कि गांव में एक खास पार्टी के पक्ष में वोटिंग का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही थी. शिकायत पर पुलिस ने समस्या का समाधान किया है.

वहीं बिजनौर के केएम इंटर कॉलेज स्थित बूथ नंबर 74 पर एक धर्म विशेष के लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप सामने आया है. सपा ने इसकी शिकायत आयोग से की है. इस पर एसपी बिजनौर की सफाई भी आई है. (up election live samajwadi)


इसे भी पढ़ें- बरेली में 11 बजे तक 22.76 प्रतिशत वोटिंग, 9 ज़िलों की 55 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट


 

इसी तरह सपा का आरोप है कि मुरादाबाद की नगर विधानसभा सीट पर मुगलपुरा में प्रशासन सत्ता के दबाव में वोटरों पर दबाव बना रहा है. समाजवादी पार्टी ने इसकी शिकायत आयोग से की है. ये कहते हुए कि वहां सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है.

संभल की असमोली विधानसभा में भी मतदाताओं को रोकने का आरोप है. सपा ने ज़िला प्रशासन और चुनाव आयोग से मतदान सुचारू कराने की अपील की है. इसके अलावा, बदायूं, शाहजहांपुर और दूसरे ज़िलों से ईवीएम ख़राब होने और दूसरी शिकायतें सामने आ रही हैं. (up election live samajwadi)

आपको बता दें कि वेस्ट यूपी की जिन 9 ज़िलों की 55 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. उसमें बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर और सहारनपुर ज़िले शामिल हैं. पिछले बार 2017 के चुनाव में भाजपा ने यहां 38 सीटें जीती थीं. जबकि सपा गठबंधन को 17 सीटों पर जीत मिली थी. (up election live samajwadi)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…