UP Election 2022 : मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव BJP में शामिल, सपा के हुए कांग्रेस के इमरान मसूद

0
611

द लीडर। यूपी में चुनाव होने वाले है। लेकिन उससे पहले कई पार्टियों का कुनबा बढ़ रहा है तो कई पार्टियों को झटका लग रहा है। यूपी चुनाव से पहले कई नेता दल-बदल रहे है। यूपी में सात चरणों में चुनाव होना है। जिसमें सभी पार्टियां अपनी जीत का दम भर रही है। वहीं सपा, भाजपा, कांग्रेस के नेता एक-दूसरे में शामिल हो रहे है।

इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

मोदी सरकार और योगी सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सपा विधायक हरिओम यादव और पूर्व सपा विधायक धर्मपाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।


यह भी पढ़ें: हरिद्वार ‘धर्म संसद में हेट स्पीच’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

 

BJP के हुए मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव

हरिओम यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव के समधी हैं. जिन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि, उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया था. हरिओम यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे थे. हरिओम यादव तेज प्रताप यादव के संगे नाना के छोटे भाई हैं, इस नाते से वह मुलायम सिंह यादव के समधी हुए.

स्वामी प्रसाद मौर्या पर बरसे हरिओम यादव

हरिओम यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी से इस्तीफा देने पर कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्या फुंके हुए कारतूस हैं. उन्होंने अपने बेटे को टिकट ना मिलता देख बीजेपी के ऊपर इतने गंभीर आरोप लगा दिए. स्वामी प्रसाद मौर्य को अगर इतनी दिक्कत थी तो वह 5 साल तक सत्ता में क्यों बने रहे? उन्होंने पहले क्यों आवाज नहीं उठाई?

सपा से बाहर होने पर हरिओम यादव ने कहा कि, मुझे समाजवादी पार्टी में जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा था. बीजेपी में सम्मान मिला तो यहां पर आ गए. हरिओम यादव सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.

साइकिल पर सवार हुए इमरान मसूद

वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। ऐसे में सहारनपुर की मुजफ्फराबाद सीट से कांग्रेस के विधायक इमरान मसूद औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इमरान मसूद को पार्टी की सदस्यता दिलाई।


यह भी पढ़ें: ख़ालिद सैफी के साथ नाइंसाफी का आरोप, नरगिस बोलीं-मेरे शौहर को जेल में कुछ भी हुआ तो कर लूंगी…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here