UP : बुजुर्ग अब्दुल समद हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाए, लेकिन वो उन्हें पीटते रहे और काट दी दाढ़ी

0
367
UP Abdul Samad Beaten And Cut His Beard Ghaziabad
अब्दुल समद. साभार ट्वीटर

द लीडर : जून के पहले पखवाड़े के अंदर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ये दूसरी घटना है, जब जीशान के बाद एक बुजुर्ग अब्दुल समद को निशाना बनाया गया है. आरोपियों ने अब्दुल समद को बेरहमी से पीटकर जबरन उनकी दाढ़ी काटी गई. आरोप है कि उन्हें कथित रूप से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. वायरल वीडियों में पिटाई और दाढ़ी काटने पूरा घटनाक्रम कैद है, जो हर किसी को झकझोर रहा है. इस घटना के दिल दहलाने वाले दृश्य ने एक बार फिर से मुस्लिम समाज में बेचैनी पैदा कर दी है.

घटनाक्रम गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का है. वह बताते हैं कि कुछ युवक उन्हें लेकर जाते हैं और एक कमरे में बंद करके पिटाई करते हैं. और कैंची से दाढ़ी काटने लग जाते. बुजुर्ग हाथ जोड़ते हैं, लेकिन युवक नहीं मानते. और उन्हें लगातार पीटते हुए दाढ़ी काट डालते हैं. ये पूरा माजरा वीडियो में कैद करके उसे वायरल भी करते हैं.

वीडियो सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों को तलाशने की बात कही है. कई सोशल एक्टिविस्ट, पत्रकार और राजनेताओं को अपने जवाब में लोनी पुलिस ने कहा है कि पीड़ित की तहरीर पर पहले ही मुकदमा लिखा जा चुका है. एक आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया गया, जो जेल में हैं. दूसर आरोपियों के विरुद्ध भी जल्द कार्रवाई की जा रही है.


जीशान बोले ”जय श्रीराम का नारा लगवाने की खातिर मुझे पीटा, रिपोर्ट लिखी न इलाज मिला”


 

वहीं, पीस पार्टी के प्रवक्ता मुहम्मद शादाब चौधरी के मुताबिक अब्दुल समद को जय श्रीराम बोलने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी मानवता के दुश्मन हैं, चाहे किसी भी धर्म-जाति, संप्रदाय के हों. इनका बिहष्कार जरूरी है. इनका मानवता में विश्वास नहीं है.

इससे पहले जून के पहले सप्ताह में गाजियाबाद के ही भोजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक जीशान के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. तब जीशान ने भी यही कहा था कि जय श्रीराम का नारा लगवाने की खातिर उन्हें पीटा गया. लेकिन पुलिस ने जांच के आधार पर जीशान के आरोपों को नकार दिया था. मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.


Haryana : पुलिस हिरासत से छूटे जुनैद की 12वें दिन मौत, ग्रामीणों के प्रदर्शन पर इलाके में तनाव


 

लेकिन तब इस मामले में नया मोड़ आ गया, जब गाजियाबाद पुलिस ने घटना से धार्मिक एंगल को नकार दिया है. ये साफ करते हुए कि ये घटना व्यक्तिगत रंजिश में हुई है. और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पुलिस के मुताबिक अब्दुल के साथ पिटाई करने वालों में मुस्लिम युवक भी शामिल थे. यह तथ्य सामने आने के बाद राजनीतिक सरगमी बढ़ गई है. और घटना को सांप्रदायिक रंग दिए जाने को लेकर एक्टिविस्ट की आलोचना की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here