यूपी में 93.2 फीसदी हुई रिकवरी रेट, 24 घंटे में 6046 नए कोरोना केस

0
230

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6046 नए कोरोना केस मिले हैं. कोविड की स्थिति की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि देश में सब से ज्यादा टेस्ट यूपी में किए गए हैं. निगरानी समितियों के जरिए 17 करोड़ लोगों तक टीम पहुंची है. मरीजों को लगातार ट्रेस किया जा रहा है.

जिन को लक्षण है, उन का टेस्ट किया जा रहा है और फिर इलाज मुहैया कराई जा रही है. उनका कहना है कि आंशिक कोरोना कर्फ़्यू और वैक्सीनेशन का असर प्रदेश में दिख रहा है.

यह भी पढ़े – यूपी में 93.2 फीसदी हुई रिकवरी रेट, 24 घंटे में 6046 नए कोरोना केस

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भी फील्ड में हैं. सीएम योगी ने गांव का दौरा किया है. लोगों से बातचीत की है. ग्राम निगरानी समिति के लोगों से फीडबैक लिया है. उनका कहना है कि पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है. अब 1.97 फ़ीसदी पॉजिटिविटी रेट हो गया है. टेस्ट की संख्या 3 लाख के पार हो गई है.

उनका कहना है कि 23 अप्रैल पीक था. 3 लाख 10 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले थे. उस के बाद से मामले घटे हैं. टेस्ट लगातार बढ़ा है.

यह भी पढ़े – लालू यादव को बड़ी राहत, DLF रिश्वत मामले में CBI से मिली क्लीन चिट

6 हजार से ज्यादा केस

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बतया कि पिछले 24 घंटे में 6046 नए कोरोना पॉजिटि केस मिले है. 17540 संक्रमित डिस्चार्ज किए गए है. एक्टिव इंफेक्शन के 94 हज़ार 482 केस है. प्रदेश में रिकवरी रेट 93.2 फ़ीसदी है.

आज 226 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. पिछले 24 घण्टे में 3 लाख 6 हज़ार 548 सैम्पल की जांच की गई है. इनमें से 1 लाख 30 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए है.

यह भी पढ़े – यूपी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को लेंगे शपथ, पहली बैठक 27 मई को

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ का कहना है कि ग्राम निगरानी समिति लगातार कोरोना की स्थिति पर निगाह रख रही है. लगातार दवा बांटी जा रही है. जिन में लक्षण है उन का टेस्ट करा कर दवा दी जा रही है. 35 लाख पैकेट हर हफ़्ते बांटे जा रहे हैं. प्रदेश में 1 करोड़ 27 लाख 26 हज़ार 977 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है.
33 लाख 32 हज़ार 714 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. प्रदेश में कुल 1 करोड़ 60 लाख 59 हज़ार 691 वैक्सीन डोज दी गई है. जो 45 वर्ष के ऊपर हैं, उनको वैक्सीन दी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here